carandbike logo

होंडा एलिवेट की बुकिंग हुई शुरु, सितंबर में एसयूवी होगी लॉन्च

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Honda Begins Pre-Bookings For Elevate SUV, Launch In September
ग्राहक कार को भारत में कंपनी की सभी डीलरशिप के साथ-साथ होंडा के ऑनलाइन बिक्री प्लेटफॉर्म होंडा फ्रॉम होम के माध्यम से बुक कर सकते हैं.
author

द्वारा शम्स रजा नकवी

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 3, 2023

हाइलाइट्स

    होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने अपनी जल्द आने वाली एसयूवी एलिवेट लिए प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू कर दी है. ग्राहक कार को भारत में कंपनी की सभी डीलरशिप के साथ-साथ होंडा के ऑनलाइन बिक्री प्लेटफॉर्म होंडा फ्रॉम होम के माध्यम से बुक कर सकते हैं.

    honda elevate compact suv unveiled in india first pictures details launch october 2023 carandbike 13

    भारत इस साल त्योहारी सीजन के दौरान एलिवेट लॉन्च करने वाला पहला देश होगा.

     

    कंपनी ने यह भी जानकारी दे दी है कि कार को बाज़ार में सितंबर में लॉन्च किया जाएगा और भारत इस साल त्योहारी सीजन के दौरान एलिवेट लॉन्च करने वाला पहला देश होगा.

    यह भी पढ़ें: होंडा एलिवेट एसयूवी से उठा, बुकिंग अगले महीने से शुरू

    होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के मार्केटिंग और सेल्स के डायरेक्टर युइची मुराटा ने कहा, “होंडा एलिवेट को जून 2023 में अपने वर्ल्ड प्रीमियर के बाद से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. हम इस मॉडल के लिए प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू करने की घोषणा करते हुए उत्साहित हैं  जो सितंबर'23 में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. हमने अपने ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों और इच्छाओं को पूरा करने के लिए इस कार को डिजाइन किया है. हमें विश्वास है कि नया मॉडल एलिवेट बाजार में जबरदस्त सफलता के लिए तैयार है.”
     

    Calendar-icon

    Last Updated on July 3, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल