carandbike logo

होंडा कार्स इंडिया ने देश भर में फेस्टिव कैंपेन की घोषणा की

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Honda Cars India Announces Nationwide Festive Service Camp
इससे पहले, होंडा कार्स ने विशेष फेस्टिव एडिशन लॉन्च किए थे, जिन्हें मध्यम आकार की सेडान होंडा सिटी के लिए 'एलिगेंट एडिशन' और होंडा अमेज सबकॉम्पैक्ट सेडान के लिए 'एलीट एडिशन' के नाम से जाना जाता था. ये लिमिटेड रन मैनुअल ट्रांसमिशन और (सीवीटी) दोनों वैरिएंट में उपलब्ध हैं.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 17, 2023

हाइलाइट्स

    होंडा कार्स इंडिया एक राष्ट्रव्यापी फेस्टिव कार सर्विस कैंप की तैयारी कर चुका है, जो 16 से 20 अक्टूबर, 2023 तक देश भर में अधिकृत डीलरशिप पर आयोजित किया जाएगा. इस अवधि के दौरान, कंपनी कंप्लीमेंट्री सहित कई प्रकार की सर्विस देगी. कार जांच के साथ-साथ टायर और बैटरी की जांच करेगा.

     

    यह भी पढ़ें: होंडा सिटी एलिगेंट एडिशन और अमेज एलीट एडिशन भारत में लॉन्च हुए

     

    ग्राहकों को कंप्लीमंट्री कार वॉश प्राप्त करने के अलावा, वाहन के पुर्जों और लेबर कॉस्ट पर त्योहारी छूट का भी लाभ मिलेगा. अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए, ग्राहक टायर खरीद पर छूट के साथ-साथ सौंदर्यीकरण और पेंट उपचार पर छूट का लाभ उठा सकते हैं.

     

    इसके अलावा ग्राहक कई एक्सेसरीज़, पार्ट्स और नकद मरम्मत पर भी छूट का लाभ उठा सकते हैं. त्यौहारी कैंपन के दौरान, ग्राहकों को टेस्ट ड्राइव के माध्यम से होंडा सेंसिंग की इनोवेटिव एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS) तकनीक का अनुभव करने और अपने मौजूदा वाहनों की मुफ्त जांच प्राप्त करने का अवसर मिलेगा.

    Honda Festive editions

    ब्रांड ने चल रहे 'ग्रेट होंडा फेस्ट' के हिस्से के रूप में होंडा सिटी और अमेज़ पर भी छूट पेश की है. इस त्योहार के दौरान, ग्राहक होंडा सिटी पर ₹75,000 तक और होंडा अमेज़ पर ₹57,000 तक का लाभ नकद छूट, ग्राहक लॉयल्टी बोनस, सहायक फीचर्स, कॉर्पोरेट छूट और विशेष विनिमय लाभ के रूप में प्राप्त कर सकते हैं.

     

    इससे पहले, होंडा कार्स ने विशेष फेस्टिव वैरिएंट लॉन्च किए थे, जिन्हें मध्यम आकार की सेडान होंडा सिटी के लिए 'एलिगेंट एडिशन' और होंडा अमेज सबकॉम्पैक्ट सेडान के लिए 'एलीट एडिशन' के नाम से जाना जाता था. ये लिमिटेड एडिशन मैनुअल ट्रांसमिशन और (सीवीटी) दोनों वैरिएंट में उपलब्ध हैं.
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल