लॉगिन

होंडा ने 20 दिनों में 1,000 से ज़्यादा H'Ness CB350 को ग्राहकों को सौंपा

होंडा ने शहरी क्षेत्रों से बढ़ती मांग के साथ सिर्फ 20 दिनों में नई लॉन्च की गई H'Ness CB350 की 1000 से ज़्यादा डिलिवरी की हैं, जबकि कंपनी छोटे शहरों से भी बुकिंग में मज़बूत वृद्धि देख रही है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 13, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    होंडा H'Ness CB350 को पिछले महीने लॉन्च किया गया था और बाइक ने कंपनी के लिए बाज़ार में अच्छी शुरुआत की है. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने बताया है कि डिलीवरी शुरू होने के बाद से 20 दिनों में नई CB350 के 1000 से अधिक युनिट्स को ग्राहकों को सौंपा गया है. निर्माता ने कहा कि इसने बड़े शहरों के साथ-साथ टियर I और टियर II शहरों से भी अधिक मांग देखी गई है. नई CB350 को विशेष रूप से प्रीमियम Honda BigWing डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाता है, जो संख्या में सीमित हैं.

    qdqutem8

    कंपनी H'Ness CB350 की खरीद पर रु 43,000 तक की बचत दे रही है.

    Honda H'ness CB350 के DLX वेरिएंट की कीमत रु 1.85 लाख से है, वहीं ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फ़ीचर और डुअल-टोन पेंट स्कीम के साथ DLX प्रो वेरिएंट के लिए रु 1.90 लाख (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम गुरुग्राम) चुकाने होंगे. होंडा H'ness CB350 पर अपनी अन्य बाइक्स की तरह छह साल की वारंटी दे रही है, जिसमें तीन साल की मानक वारंटी और तीन साल की एक्सटेंडिड वारंटी शामिल है. बाइक में 20.78 bhp और 30 Nm बनाने वाला 348 cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है, जबकि इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच के साथ जोड़ा गया है.

    यह भी पढ़ें: Exclusive: होंडा लॉन्च कर सकती है हॉर्नेट 2.0 आधारित कम दमदार मोटरसाइकिल

    aemmbm4c

    बाइक में 20.78 bhp और 30 Nm बनाने वाला 348 cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है.

    होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) नई Honda H'Ness CB350 की खरीद पर रु 43,000 तक की बचत दे रही है. कंपनी ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ भागीदारी की है और मोटरसाइकिल की ऑन-रोड कीमत पर 100 प्रतिशत तक के लोन की पेशकश की जाएगी. ब्याज की दर 5.6 प्रतिशत है, जो आमतौर पर दोपहिया लोन पर देखी गई ब्याज दरों का लगभग आधा है. इस लोन योजना को चुनने से रु 43,000 तक की कुल बचत होगी. ग्राहक रु 4,999 से शुरू होने वाली ईएमआई का विकल्प भी चुन सकते हैं. ये ऑफर सीमित अवधि के लिए वैध हैं और कुछ नियम और शर्तें भी लागू हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें