होंडा हॉर्नेट 2.0 की कीमत में Rs. 1,268 का इज़ाफा, बाइक में कोई बदलाव नहीं

हाइलाइट्स
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने कुछ समय पहले लॉन्च हुई होंडा हॉर्नेट 2.0 की कीमत रु 1,269 बढ़ा दी है. होंडा हॉर्नेट के सामान्य वेरिएंट की दिल्ली में एक्सशोरूमम कीमत अब रु 1,28,195 हो गई है, वहीं इसके रेपसोल एडिशन की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत रु 1,30,195 है. नई मोटरसाइकिल होंडा के प्रिमियम लाइन-अप का हिस्सा है जिसे दमदार 184 सीसी का इंजन दिया गया है. कंपनी ने नई मोटरसाइकिल को अगस्त 2020 में लॉन्च किया है. इस मोटरसाइकिल के लॉन्च के साथ होंडा टू-व्हीलर्स ने भारत के 180-200 सीसी सैगमेंट में प्रवेश कर लिया है. बाइक के साथ कई सारे आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं.
कंपनी ने नई मोटरसाइकिल को अगस्त 2020 में लॉन्च किया हैहोंडा टू-व्हीलर्स की नेकेड स्ट्रीटफाइटर स्टाइल वाली नई हॉर्नेट 2.0 184 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजैक्टेड एयर-कूल्ड इंजन 8,500 आरपीएम पर 17 बीएचपी पावर और 6,000 आरपीएम पर 16.1 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस बाइक के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया है. होंडा ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस मोटरसाइकिल को अपडेट कर दिया है, लेकिन सीबी हॉर्नेट 160 को लिस्ट से हटा लिया गया है, ऐसे में हमारा मानना है कि होंडा हॉर्नेट 2.0 ने सीबी हॉर्नेट 160 की जगह ले ली है.
ये भी पढ़ें : होंडा ने ग्राज़िया 125 की कीमत ₹ 1,159 तक बढ़ाई, स्कूटर में कोई बदलाव नहीं
इसके रेपसोल एडिशन की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत रु 1,30,195 हैहोंडा हॉर्नेट 2.0 दिखने में काफी बेहतर है जिसके साथ मोटे टायर्स दिए गए हैं और इसके अगले हिस्से में 200 सीसी सैगमेंट में पहली बार दिए गए सुनहरे यूएसडी फोर्क्स दिए गए हैं. बाइक के दोनों पहियों में पेटल डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं जो सिंगल चैनल एबीएस के साथ आए हैं. फीचर्स की बात करें तो नई हॉर्नेट 2.0 के साथ पूरी तरह डिजिटल नेगेटिव एलसीडी इंस्ट्रुमेंट कंसोल और फुल एलईडी लाइटिंग दी गई है जिसमें एलईडी हैडलाइट के साथ फॉगलैंप, एलईडी टेललाइट और एलईडी टर्न इंडिकेटर्स शामिल हैं. कंपनी ने बाइक के साथ 6 साल का वॉरंटी पैकेज पेश किया है. भारत में इसका मुकाबला टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी और बजाज पल्सर एनएस 200 से होगा.












































































