लॉगिन

होंडा नवी की डिमांड बढ़ी, जल्द ही इस बाइक के प्रोडक्शन को दोगुना करेगी कंपनी

होंडा नवी को मिल रही प्रतिक्रिया से होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) काफी उत्साहित है और ग्राहकों की डिमांड को पूरा करने के लिए इस बाइक के प्रोडक्शन को बढ़ाने की तैयारी कर रही है।
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 24, 2016

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    होंडा नवी को मिल रही प्रतिक्रिया से होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) काफी उत्साहित है और ग्राहकों की डिमांड को पूरा करने के लिए इस बाइक के प्रोडक्शन को बढ़ाने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि कंपनी होंडा नवी के प्रोडक्शन को दोगुना कर 1 लाख यूनिट प्रति महीने करने वाली है।

    जापान की इस बड़ी टू-व्हीलर कंपनी ने 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान होंडा नवी को पेश किया था। अप्रैल 2016 में होंडा नवी को बाज़ार में उतारा गया और तब से ही इस बाइक को उम्मीद से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। होंडा नवी को पूरी तरह से भारत में तैयार किया गया है। शुरुआती दौर में कंपनी ने इस बाइक के हर महीने 2,000 यूनिट बेचने का लक्ष्य निर्धारित किया था।

    कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड मार्केटिंग) वाईएस गुलेरिया ने पीटीआई को बताया, 'हम होंडा नवी को मिल रही प्रतिक्रिया से बेहद खुश हैं। ये हमारे अनुमान से कहीं ज्यादा है। हम जल्द ही होंडा नवी के प्रोडक्शन को दोगुना कर करीब 1 लाख यूनिट प्रति महीने करने पर विचार कर रहे हैं।'

    होंडा नवी में 110-सीसी HET इंजन लगाया गया है जिसे ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। इस बाइक को होंडा के भारतीय रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर में तैयार किया गया है।
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें