होंडा ने जल्द आने वाली एलिवेट एसयूवी के माइलेज का खुलासा किया
हाइलाइट्स
जापानी कार निर्माता होंडा एलिवेट एसयूवी के साथ भारत में आकर्षक कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार है. जल्द ही लॉन्च होने वाली इस कार का मुकाबला ह्यून्दे क्रेटा, हाल ही में लॉन्च हुई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट, फॉक्सवैगन टाइगुन, स्कोडा कुशक और एमजी एस्टोर जैसी कारों से होगा. कंपनी पहले ही बता चुकी है कि एलिवेट अपने इंजन और गियरबॉक्स को होंडा सिटी के साथ साझा करेगी और अब इसकी माइलेज के आंकड़े सामने आ गए हैं.
एसयूवी की सितंबर महीने में बाजार में लॉन्च होने की उम्मीद है.
एसयूवी 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन पर चलती है जिसमें सीवीटी और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दोनों विकल्प हैं. हालाँकि कार में होंडा सिटी वाला स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड विकल्प नहीं मिलेगा. होंडा के अनुसार एलिवेट का मैनुअल ट्रांसमिशन मॉडल 15.31 किमी प्रति लीटर देगा जबकि सीवीटी थोड़ा ज़्यादा 16.92 किमी प्रति लीटर का वादा करता है.
यह भी पढ़ें: होंडा एलिवेट की बुकिंग हुई शुरु, सितंबर में एसयूवी होगी लॉन्च
कंपनी ने पहले ही बताया है कि बेहतर ड्राइविंग के लिए मैनुअल मॉडल पर ड्राइविंग बल में 8% की वृद्धि हुई है, जबकि गियर रेशो को भी ड्राइविंग के आराम के लिए बदला गया है. इस एसयूवी की सितंबर महीने में बाजार में लॉन्च होने की उम्मीद है.
Last Updated on July 24, 2023