होंडा की कम दमदार ऐडवेंचर मोटरसाइकिल की झलक जारी, इसी महीने हटेगा पर्दा
हाइलाइट्स
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने हाल में छोटे आकार की ऐडवेंचर बाइक की झलक जारी की है जिसमें जानकारी दी गई है कि भारत में इसे 19 अगस्त 2021 को लॉन्च किया जाएगा. अक्टूबर 2020 में कार एंड बाइक ने आपको एक्सक्लूसिव जानकारी दी थी कि कंपनी कम क्षमता वाली नई ऐडवेंचर बाइक लॉन्च करने वाली है. होंडा टू-व्हीलर्स इंडिया के प्रेसिडेंट, सीईओ और एमडी असुशि ओगाता ने कार एंड बाइक को बताया कि होंडा ने हॉर्नेट 2.0 के प्लैटफॉर्म पर बड़ा निवेश किया है और नए मॉडल्स को लेकर कंपनी नीति बना चुकी है जो इसी प्लैटफॉर्म पर आधारित होंगे. कंपनी द्वारा जारी वीडियो में बाइक के एलईडी हैडलाइट, सेमी फ्रेमिंग, नकल गार्ड और स्प्लिट सीट्स की जानकारी मिली है.
होंडा टू-व्हीलर्स ने अप्रैल 2021 में होंडा एनएक्स200 नाम ट्रेडमार्क कराया है जो नई हॉर्नेट 2.0 का ज़्यादा क्रॉसओवर मॉडल का नाम हो सकता है. होंडा टू-व्हीलर्स की नेकेड स्ट्रीटफाइटर स्टाइल वाली नई हॉर्नेट 2.0 में 184 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजैक्टेड एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 8,500 आरपीएम पर 17 बीएचपी पावर और 6,000 आरपीएम पर 16.1 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस बाइक के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया है. यह इंजन प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजैक्शन के अलावा 8 ऑनबोर्ड सेंसर्स के साथ आता है जो बेहतर माइलेज और परफॉर्मेंस में मददगार हैं. हमारा मानना है कि होंडा एनएक्स200 के साथ दूसरी ट्यूनिंग में यह इंजन पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : क्या करें जब आपका दोपहिया वाहन पूरी तरह पानी में डूब जाए
नए ऐडवेंचर को कुछ लंबा सस्पेंशन ट्रैवल देने के अलावा इसे ऐडवेंचर बाइक जैसा दिखाने के लिए डुअल-स्पोर्ट व्हील्स/टायर्स दिए जाएंगे. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया लंबे समय से अपने वैश्विक वाहनों को भारतीय बाज़ार में नए नाम से पेश कर रही है. कंपनी ने यही काम होंडा हॉर्नेट 2.0 के साथ किया है जो असल में होंडा टू-व्हीलर्स के वैश्विक मॉडल सीबी190आर का अपडेटेड वर्जन है. होंडा ने कुछ समय पहले एक जानकारी ज़रूर साझा की है कि भारत के लिए ये बिल्कुल नई मोटरसाइकिल होगी. यह 200 सीसी ऐडवेंचर बाइक होगी, ऐसे में इसका मुकाबला हीरो एक्सपल्स 200 से होगा. बता दें कि लॉन्च के समय नई बाइक की एक्सशोरूम कीमत रु 1.1 लाख से रु 1.2 लाख के बीच होने का अनुमान है.