carandbike logo

ह्यून्दे क्रेटा iMT, Knight एडिशन भारत में लॉन्च किए गए

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hyundai Creta iMT, Knight Edition Launched In India
कंपनी ने अपनी क्रेटा एसयूवी लाइन-अप में बदलाव किया है और 6-स्पीड आईएमटी और नाइट एडिशन वेरिएंट को रेंज में जोड़ा है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 6, 2022

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे अब तक अपनी क्रेटा एसूवी को चार ट्रांसमिशन विकल्पों - 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड DCT, 6-स्पीड AT और एक 6-स्पीड iVT के साथ पेश करती थी. अब, कंपनी ने 6-स्पीड आईएमटी और नाइट एडिशन को इस रेंज में जोड़ा है. इसके अलावा, 1.4-लीटर टर्बो DCT SX और 1.5-लीटर डीजल AT SX वेरिएंट को बंद कर दिया गया है. कार के iMT मॉडल को 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मिड-स्पेक S वेरिएंट में पेश किया गया है और इसकी कीमत ₹ 12.68 लाख, एक्स-शोरूम है.

    q4rc7nv

    नाइट एडिशन की कीमतें ₹ 13.35 लाख और ₹ 18.02 लाख, एक्स-शोरूम के बीच हैं.

    कार का नाइट एडिशन 4 वेरिएंट्स में उपलब्ध है - 1.5-लीटर पेट्रोल MT S+ नाइट, 1.5-लीटर पेट्रोल iVT SX(O) Knight, 1.5-लीटर डीजल MT S+ नाइट, और 1.5-लीटर डीजल AT SX(O) नाइट, जिनकी कीमतें ₹ 13.35 लाख, ₹ 17.06 लाख, ₹ 14.31 लाख और ₹ 18.02 लाख रखी गई है. सभी कीमतें एक्स-शोरूम, भारत हैं.

    यह भी पढ़ें: Exclusive: ह्यून्दे IONIQ 5 और किआ EV6 के भारत लॉन्च की सारी जानकारी

    क्रेटा नाइट एडिशन सिंगल-टोन और डुअल-टोन रुप में आता है. इसमें रेड इंसर्ट के साथ ग्लॉस ब्लैक ग्रिल, ब्लैक-आउट अलॉय व्हील्स, लाल फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स पर ग्लॉस ब्लैक फिनिश और एक नाइट एडिशन बैज मिलता है. कैबिन को सीटों व स्टीयरिंग व्हील पर रंगीन सिलाई के साथ एक ऑल-ब्लैक थीम मिली है. नाइट एडिशन को पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में पेश किया गया है और इसे 6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड आईवीटी और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर विकल्प मिले हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल