भारतीय बाज़ार में लॉन्च से पहले नज़र आई ह्यून्दे क्रेटा एन लाइन
हाइलाइट्स
ह्यून्दे इंडिया ने इस महीने की शुरुआत में बाज़ार में क्रेटा का फेसलिफट लॉन्च किया और उसी समय कोरियाई वाहन निर्माता ने इसके ज़्यादा स्पोर्टी मॉडल एन लाइन की भी एक झलक दी थी. अब, इसके लॉन्च से पहले, इस नई कार को इसके ऐड शूट के दौरान बिना ढके हुए देखा गया है.
कार में ज़्यादा स्पोर्टि स्टीयरिंग व्हील दी जा सकती है.
कार को सिग्नेचर डार्क ब्लू शेड और मैट फिनिश में देखा गया है. तस्वीरों में क्रेटा एन लाइन पर नए एग्जॉस्ट, सख्त सस्पेंशन, लाल इंटीरियर एक्सेंट, ज़्यादा स्पोर्टि स्टीयरिंग व्हील, रियर ट्रंक स्पॉइलर और नए डिजाइन वाले फ्रंट और रियर बंपर देखे जा सकते हैं. साथ ही इसमें 18 इंच के अलॉय व्हील भी लगे हैं.
यह भी पढ़ें: मैनुअल गियरबॉक्स के साथ लॉन्च हुई किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट, कीमत ₹ 12 लाख शुरू
हमें उम्मीद है कि कार को 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर के साथ पेश किया जाएगा जो 158 बीएचपी और 253 एनएम टॉर्क पैदा करता है. कंपनी इसके साथ 2 ट्रांसमिशन विकल्प पेश कर सकती है, पहला सात-स्पीड डीसीटी और दूसरा 6-स्पीड मैनुअल.