ह्यून्दे एक्सटर माइक्रो-एसयूवी पहली बार साफ-साफ नज़र आई
हाइलाइट्स
जल्द आने वाली ह्यून्दे एक्सटर माइक्रो-एसयूवी को दक्षिण कोरिया में पहली बार बिना ढके देखा गया है. कंपनी की भारत में अब तक की सबसे छोटी एसयूवी की तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं, जिसमें कार की बाहरी डिजाइन का खुलासा हुआ है. कुछ दिन पहले ही कंपनी ने कार का एक डिजाइन स्केच जारी किया था. कोडनेम 'Ai3' के साथ बनी एक्सटर बाज़ार में टाटा पंच का मुकाबला करेगी.
कार की कीमतें रु 6 लाख से रु 11 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती हैं.
एक्सटर में फ्लेयर्ड व्हील आर्च और नकली स्किड प्लेट लगी हैं, साथ ही रूफ रेल्स, काले ए और बी-पिलर, डुअल-टोन अलॉय व्हील और पुल-टाइप डोर हैंडल देखे जा सकते हैं. आगे की तरह ही पीछे भी एच-आकार की टेल-लाइट्स दी गई हैं जो एक काली पट्टी से जुड़ी हैं.
यह भी पढ़ें: Carandbike Awards 2023: एसयूवी ऑफ द ईयर बनी ह्यून्दे टूसॉन
एक्सटर के साथ दो पेट्रोल इंजन पेश किए जाने की संभावना है - 1.2-लीटर, नैचुरली-एस्पिरेटेड यूनिट और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल. 5-स्पीड मैनुअल के अलावा, एक्सटर के 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन की एएमटी के साथ पेश किए जाने की संभावना है. कार की कीमतें रु 6 लाख से रु 11 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती हैं.
Last Updated on May 4, 2023