लॉगिन

ह्यून्दे एक्सटर माइक्रो-एसयूवी पहली बार साफ-साफ नज़र आई

टाटा पंच को टक्कर देने के लिए तैयार, ह्यून्दे एक्सटर में एच-आकार की डीआरएल, डुअल-टोन एलॉय व्हील और नकली स्किड प्लेट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    जल्द आने वाली ह्यून्दे एक्सटर माइक्रो-एसयूवी को दक्षिण कोरिया में पहली बार बिना ढके देखा गया है. कंपनी की भारत में अब तक की सबसे छोटी एसयूवी की तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं, जिसमें कार की बाहरी डिजाइन का खुलासा हुआ है. कुछ दिन पहले ही कंपनी ने कार का एक डिजाइन स्केच जारी किया था. कोडनेम 'Ai3' के साथ बनी एक्सटर बाज़ार में टाटा पंच का मुकाबला करेगी. 

    hyundai exter micro suv spotted fully undisguised ahead of world premiere carandbike 2

    कार की कीमतें रु 6 लाख से रु 11 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती हैं.


    एक्सटर में फ्लेयर्ड व्हील आर्च और नकली स्किड प्लेट लगी हैं, साथ ही रूफ रेल्स, काले ए और बी-पिलर, डुअल-टोन अलॉय व्हील और पुल-टाइप डोर हैंडल देखे जा सकते हैं. आगे की तरह ही पीछे भी एच-आकार की टेल-लाइट्स दी गई हैं जो एक काली पट्टी से जुड़ी हैं.

    यह भी पढ़ें: Carandbike Awards 2023: एसयूवी ऑफ द ईयर बनी ह्यून्दे टूसॉन 
    एक्सटर के साथ दो पेट्रोल इंजन पेश किए जाने की संभावना है - 1.2-लीटर, नैचुरली-एस्पिरेटेड यूनिट और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल. 5-स्पीड मैनुअल के अलावा, एक्सटर के 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन की एएमटी के साथ पेश किए जाने की संभावना है. कार की कीमतें रु 6 लाख से रु 11 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती हैं.

    Calendar-icon

    Last Updated on May 4, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें