carandbike logo

जून 2020 में कारों की बिक्रीः मई के मुकाबले ह्यून्दे इंडिया ने दर्ज की 53% बढ़ोतरी

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hyundai India Registers 53 Per Cent M O M Growth Compared To May
मई 2020 से तुलना में कंपनी की बिक्री 12,583 कारों पर थम गई, जून में दुगनी से ज़्यादा कारें बेचने में ह्यून्दे सफल हुई है. जानें कितना बढ़ घरेलू बाज़ार?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 1, 2020

हाइलाइट्स

    ह्यन्दे इंडिया ने जून 2020 में बिक्री का आंकड़ा जारी कर दिया है जिसमें कंपनी ने इस महीने कुल 26,820 कारें बेची हैं. मई 2020 से तुलना करें तो कंपनी की बिक्री 12,583 कारों पर थम गई थी और जून में दुगनी से भी ज़्यादा कारें बेचने में ह्यून्दे सफल हुई है. हालांकि जून 2019 में बिके 58,807 वाहनों की तुलना में जून 2020 में बिक्री का ये आंकड़ा 54.3% की गिरावट को दर्शाता है. लेकिन इसकी वजह कुछ और नहीं, देश और दुनिया पर छाया कोरोना वायरस संकट है. इसके बाद भारत सरकार द्वारा जारी अनलॉक 1.0 में भारत के कई इलाकों में राहत दी गई है जिसके चलते कंपनी की बिक्री में ये उछाल देखने को मिला है. ह्यून्दे इंडिया ने देशभर में उत्पादन और रिटेल का काम भी शुरू कर दिया है जिससे ग्राहकों को वाहन पहुंचाए जा सकें.

    nhsblqj8जून 2019 की तुलना जून 2020 में बिक्री का ये आंकड़ा 54.3% की गिरावट को दर्शाता है

    कंपनी के इस प्रदर्शन पर बात करते हुए ह्यून्दे मोटर इंडिया की सेल्स, मार्केटिंग और सर्विस के डायरेक्टर तरुण गर्ग ने कहा कि, "हमारे नए उत्पाद जैसे - बिल्कुल नई ह्यून्दे क्रेटा, नई वर्ना, बिल्कुल नई ऑरा के साथ पहले से बाज़ार पर दमदार पकड़ बनाए वाहन जिनमें आई20, वेन्यू, सेंट्रो और ग्रैंड आई10 निऑस शामिल हैं, इन्हें ग्राहकों का ज़ोरदार समर्थन मिल रहा है. इनकी मदद से जून 2020 में हमने घरेलू बाज़ार में 21,320 कारें बेच ली हैं. इसके साथ ही हमने 5,500 कारें निर्यात की हैं जो भारत सरकार के 'मेक इन इंडिया' प्रोग्राम को विदेशों तक पहुंचाने की राह में हमारा सकारात्मक कदम है."

    ये भी पढ़ें : जून 2020 में कारों की बिक्रीः मारुति सुज़ुकी ने मई के मुकाबले 3 गुना कार बेची

    घरेलू बाज़ार की बात करें तो जून 2020 में ह्यून्दे ने 21,320 कारें बेची हैं जो मई 2020 में बिकी 6,883 कारों के मुकाबले 68% की बढ़त दिखाता है. हालांकि जून 2019 से तुलना करें तो 42,007 वाहन बिके थे जो सालाना बिक्री में 49% की कमी दिखाता है. इसके साथ ही निर्यात के मामले में भी कंपनी ने पिछले महीने 5,700 कारें विदेशों में भेजी थी और जून 2020 का ये आंकड़ा 3.5% गिर गया है. जून 2019 में ह्यून्दे इंडिया ने 16,800 यूनिट का निर्यात किया था जिसकी तुलना में पिछले महीने का निर्यात 67% की गिरावट को दर्शाता है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय ह्युंडई मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल