carandbike logo

ह्यून्दे इंडिया ने महामारी को लेकर कर्मचारियों की हड़ताल के बाद बंद किया काम - रिपोर्ट

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hyundai India Suspends Operations At Plant After Workers Protest Over COVID 19 Scare Report
हड़ताल के बाद दक्षिण कोरियाई कार निर्माता ने चेन्नई प्लांट में कामकाज को अगले 5 दिन रोकने का फैसला किया है जो 25 मई से 29 मई 2021 तक रुका रहेगा.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मई 25, 2021

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे मोटर इंडिया ने 24 मई 2021 को तमिलनाडु स्थित चेन्नई के नज़दीक अपने प्लांट में कामकाज रोक दिया है. ताज़ा रिपोर्ट में सामने आया है कि इसकी वजह कर्मचारियों और मैनेजमेंट के बीच तकरार है. प्लांट के कर्मचारियों ने राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों, खासतौर पर कर्मचारियों के बीच बढ़ते मामलों को लेकर कम समय की एक हड़ताल की. इसके बाद दक्षिण कोरियाई कार निर्माता ने चेन्नई प्लांट में कामकाज को अगले 5 दिन रोकने का फैसला किया है जो 25 मई से 29 मई 2021 तक रुका रहेगा.

    cgnrj60gकार निर्माता ने चेन्नई प्लांट में कामकाज को अगले 5 दिन रोकने का फैसला किया है

    काम बंद होने की इस खबर की ह्यून्दे मोटर इंडिया ने अपने मीडिया को दिए बयान में पुष्टि कर दी है. कंपनी ने कहा कि, “महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए ह्यून्दे के मैनेजमेंट ने यह फैसला लिया है कि पांच दिन के लिए प्लांट में कामकाज रोका जाए जिसकी अवधि 25 जुलाई 2021 से 29 जुलाई 2021 तक होगी.” अपने बयान में कंपनी ने यह भी कहा कि अपने सभी कर्मचारियों के स्वास्थ्य की सलामती के लिए कंपनी कर संभव कदम उठा रही है. इसके अलावा मई की शुरुआत में ह्यून्दे ने तमिलनाडु सरकार को कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए रु 5 करोड़ की सहायता दी है.

    ये भी पढ़ें : ह्यून्दे अल्कज़ार का लॉन्च कोविड संकट के बीच जून तक टला

    ह्यून्दे अकेली कार निर्माता नहीं है जिसने भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अस्थाई तौर पर प्लांट बंद करने का फैसला किया है. मई 2021 में ही तमिलनाडु में चेन्नई के नज़दीक ओरगडम स्थित रेनॉ-निसान कार प्लांट के कर्मचारियों ने कहा है कि कोविड-19 के लिए बेहतर सुरक्षा ना मिलने की दशा में बुधवार से वे सभी हड़ताल करेंगे. रेनॉ-निसान प्लांट में हड़ताल की ये धमकी उस समय आई है जब कर्मचारियों द्वारा कंपनी पर लगाए गए आरोपों की अदालत में सुनवाई होनी है. इन आरोपों में कमचारियों का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का प्लांट में कोई पालन नहीं होता और नाम जोखिम में आने पर फैक्ट्री की स्वास्थ्य नीति भी पर्याप्त नहीं हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय ह्युंडई मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल