carandbike logo

ह्यून्दे की बिल्कुल नई माइक्रो SUV टेस्टिंग के दौरान कोरिया में फिर से नज़र आई

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hyundai Micro SUV Codenamed AX1 Spotted Again In Korea
रिपोर्ट्स की मानें तो ह्यून्दे रीसर्च और डेवेलपमेंट मुख्यालय में इस पर काम किया जा रहा है और कंपनी की भारत में बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक कार हो सकती है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 27, 2020

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे की बिल्कुल नई माईक्रो SUV एक बार फिर टेस्टिंग के समय दखिई दी है, इस कार का कोडनेम एएक्स1 है और इसे दक्षिण कोरिया में देखा गया है जो कंपनी का घरेलू बाज़ार है. इस बार कार का कुछ हिस्सा दिखाई दिया है जिसे देखकर मारुति सुज़ुकी इग्निस की याद आती है और अगर यह भारतीय बाज़ार में लॉन्च होती है तो इग्निस संभवतः इसका सबसे बड़ा मुकाबला होने वाली है. इस नई कार को प्राथमिक तौर पर पेट्रोल इंजन में लॉन्च किया जाएगा, वहीं इसे इलेक्ट्रिक कार के रूप में भी पेश किया जाएगा. रिपोर्ट्स की मानें तो ह्यून्दे के रीसर्च और डेवेलपमेंट मुख्यालय में इस कार पर काम किया जा रहा है और यह कंपनी की भारत में बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक कार हो सकती है.

    beakjr7gह्यून्दे के रीसर्च और डेवेलपमेंट मुख्यालय में इस कार पर काम किया जा रहा है

    रिपोर्ट में सामने आया है कि आगामी इलेक्ट्रिक माइक्रो SUV का कोडनेम ह्यून्दे एएक्स1 है जिसके टेस्ट मॉडल को डब्बे जैसा आकार दिया गया है जिससे स्पष्ट होता है कि यह टॉलबॉय डिज़ाइन वाली कार होगी. कंपनी इस कार को सेंसुअस स्पोर्टिनेस डिज़ाइन फिलॉसफी पर बनाया जा रहा है, वहीं ह्यून्दे कोना फेसलिफ्ट की तर्ज़ पर कार के अगले हिस्से में ग्रिल नहीं दिए जाने की संभावना है. यह एक कनेक्टेड कार होगी, ऐसे में इसके साथ ह्यून्दे ब्लूलिंक, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल और टचस्क्रीन सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जाएंगे.

    l9guhm2oइलेक्ट्रिक कार को एक बार पूरी तरह चार्ज करने पर 120-150 किमी तक चलाया जा सकता है

    ह्यून्दे एएक्स1 एक महत्वपूर्ण उत्पाद होगा और मुकाबले वाली कीमत के हिसाब से ताकत, प्रदर्शन और रेन्ज में बेहतर होगी. इस नई कार के इलेक्ट्रिक पावरट्रेन की बहुत कम जानकारी सामने आई है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार इस मॉडल के साथ तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के अलावा इलेक्ट्रिक वर्जन पेश किया जाएगा. इस इलेक्ट्रिक कार को एक बार पूरी तरह चार्ज करने पर 120-150 किमी तक चलाया जा सकता है जो फिलहाल संभावित आंकड़ा है. पेट्रोल मॉडल की बात करें तो अनुमान है कि ह्यून्दे इंडिया कार के साथ 1.0-लीटर इंजन देगी जो सेंट्रो और बाकी आगामी कारों में लगाया जाएगा.

    ये भी पढ़ें : बिल्कुल नई ह्यून्दे SUV का नाम होगा बेयोन, 2021 के मध्य तक की जाएगी लॉन्च

    ह्यून्दे एएक्स1 का उत्पादन घरेलू बाज़ार में होगा और इसकी कीमत भी मुकाबले के हिसाब से आकर्षक होगी. अनुमान है कि नई ह्यून्दे माइक्रो SUV की कीमत रु 10 लाख के आस-पास होगी, ऐसे में नई कार का मुकाबला महिंद्रा ईकेयूवी100, मारुति सुज़ुकी वैगनआर इलेक्ट्रिक, सिट्रॉएन की आगामी इलेक्ट्रिक कार और भारतीय बाज़ार में मौजूद बाकी इलेक्ट्रिक कारों से होने वाला है जिसमें आने वाले समय में टाटा एचबीएक्स पर आधारित ईवी भी शामिल होगी. हालांकि अभी इस कार को लॉन्च किए जाने में काफी समय बाकी है, यह संभवतः 2020 में लॉन्च की जाएगी, हो सकता है कंपनी इसे ऑटो एक्सपो 2020 में पेश करे.

    इमेज सोर्स : Autospy / Autotimesnews.com

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय ह्युंडई मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल