carandbike logo

भारत एनकैप क्रैश टैस्ट में ह्यून्दे टूसॉन को मिली शानदार 5-स्टार की सुरक्षा रेटिंग

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hyundai Tucson Bags 5-Star Rating In Bharat NCAP Crash Test
ह्यून्दे की टूसॉन भारत एनकैप क्रैश टैस्ट द्वारा परीक्षण की गई ह्यून्दे की पहली कार है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 28, 2024

हाइलाइट्स

  • एडल्ट और बच्चों की सुरक्षा में 5 स्टार की सुरक्षा रेटिंग मिली
  • साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में पूरे 16/16 अंक प्राप्त किये
  • 2.0-पेट्रोल एटी वैरिएंट का परीक्षण किया गया है

ह्यून्दे की प्रीमियम मिडसाइज एसयूवी, टूसॉन ने भारत एनकैप (BNCAP) क्रैश टेस्ट मूल्यांकन के तहत 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग अर्जित की है. यह नए भारतीय सुरक्षा मूल्यांकन मानकों के तहत परीक्षण किया जाने वाली पहली ह्यून्दे यात्री कार है. टूसॉन, वर्तमान में अपनी चौथी पीढ़ी में 2022 में भारत में लॉन्च हुई और इससे पहले उसी वर्ष आयोजित लैटिन एनकैप क्रैश टैस्ट में 3-स्टार रेटिंग हासिल की थी.

Hyundai Tucson BNCAP 1

भारत एनकैप में पूरा सुरक्षा प्रदर्शन
BNCAP क्रैश टैस्ट में टूसॉन ने एडल्ट सुरक्षा में संतोषजनक प्रदर्शन किया और 32 में से 30.84 अंक हासिल किए. रिपोर्ट को करीब से देखने पर पता चलता है कि फ्रंटल ऑफसेट क्रैश टेस्ट में एसयूवी ने 16 में से 14.84 अंक हासिल किए, जो ड्राइवर और सामने वाले यात्री दोनों के लिए काफी हद तक "अच्छी" सुरक्षा दर्शाता है. ड्राइवर की छाती को "पर्याप्त" सुरक्षा मिली, जबकि अन्य सभी क्षेत्रों को "अच्छा" दर्जा दिया गया. ड्राइवर के फुटवेल को "पर्याप्त" रेटिंग दी गई, जबकि को-पैसेंजर के क्षेत्र को "अच्छा" रेटिंग दी गई.

 

यह भी पढ़ें: महिंद्रा XUV 3XO को भारत एनकैप क्रैश टैस्ट में मिली 5-स्टार की सुरक्षा रेटिंग मिली

 

साइड इम्पैक्ट टैस्ट में एसयूवी ने 16 में से 16.00 अंक का परफेक्ट स्कोर हासिल किया. वहीं बच्चों की सुरक्षा के लिए, टूसॉन ने 49 में से 41.00 अंक अर्जित किए, साथ ही इस श्रेणी में 5-स्टार रेटिंग भी प्राप्त की.

Hyundai Tucson BNCAP 2

वैरिएंट्स और सेफ्टी फीचर्स
क्रैश टेस्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़े गए 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस वैरिएंट पर आयोजित किए गए थे. एसयूवी छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर और बहुत कुछ जैसी सुरक्षा फीचर्स के साथ मानक आती है. इसके अतिरिक्त, सबसे महंगे सिग्नेचर वैरिएंट ह्यून्दे के स्मार्टसेंस ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) मिलता है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय ह्युंडई मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल