लॉगिन

महिंद्रा XUV 3XO को भारत एनकैप क्रैश टैस्ट में पूरे 5-स्टार की सुरक्षा रेटिंग मिली

सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को बड़े और बच्चे दोनों की सुरक्षा के लिए 5-स्टार रेटिंग दी गई है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 14, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • XUV 3XO को बड़ों और बच्चों की सुरक्षा के लिए पूरे 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली
  • फ्रंटल ऑफ-सेट टकराव सुरक्षा के लिए ड्रॉप पॉइंट था
  • मानक के रूप में 6 एयरबैग, ईएससी और सीट बेल्ट रिमाइंडर मिलते हैं

कई टाटा कारों क और सिट्रॉएन बसॉल्ट क्रैश टेस्ट के परिणामों की घोषणा करने के बाद, भारत एनकैप ने अब महिंद्रा की तीन एसयूवी के लिए क्रैश टैस्ट रेटिंग जारी की है. भारतीय क्रैश टेस्ट सुरक्षा रेटिंग एजेंसी ने नई थार रॉक्स, एक्सयूवी 3XO और XUV 400 ईवी के लिए परिणाम जारी किए और तीनों को पूरे 5 स्टार्स की सुरक्षा रेटिंग से सम्मानित किया गया.

 

यह भी पढ़ें: भारत एनकैप क्रैश टैस्ट में महिंद्रा थार रॉक्स ने दिखाया दम, मिली 5 स्टार की सुरक्षा रेटिंग

 

Mahindra XUV 3 XO Bharat NCAP 2

3XO को साइड बैरियर और पोल इम्पैक्ट टैस्ट में पूरे अंक प्राप्त हुए

 

XUV 3XO पर ध्यान केंद्रित करते हुए, महिंद्रा की सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को बड़ों और बच्चों की सुरक्षा के लिए 5 स्टार्स रेटिंग प्राप्त हुई. 3XO को फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर क्रैश टेस्ट में एजेंसी डॉकिंग पॉइंट के साथ बड़े यात्रियों की सुरक्षा के लिए 32 में से 29.36 का कुल स्कोर प्राप्त हुआ. 3XO ने फ्रंट ऑफ-सेट बैरियर क्रैश टेस्ट में को-पैसेंजर को चारों ओर से अच्छी सुरक्षा दी, जबकि चालक की छाती और पैरों जैसे एरिया को पर्याप्त से ठीक-ठाक तक सुरक्षा रेटिंग मिली. ड्राइवर के सिर कूल्हे और जांघ की सुरक्षा अच्छी थी.

एसयूवी को साइड बैरियर और पोल इम्पैक्ट टैस्ट के लिए 16 में से पूरे 16 अंक मिले, जो दोनों मापदंडों में आगे की सीट पर बैठे लोगों को अच्छी सुरक्षा देता है.

Mahindra XUV 3 XO Bharat NCAP 1

एसयूवी को बच्चों और वयस्कों की सुरक्षा के लिए पूर्ण पांच सितारा रेटिंग से सम्मानित किया गया

 

बच्चों की सुरक्षा की ओर बढ़ते हुए, एक्सयूवी 3XO को वाहन मूल्यांकन स्कोर में एसयूवी के अंकों में गिरावट के साथ 49 में से 43 का स्कोर प्राप्त हुआ. हालाँकि एसयूवी को डायनामिक क्रैश टेस्ट और चाइल्ड रेस्ट्रेंट सिस्टम मापदंडों में पूरे अंक दिए गए थे.

 

भारत एनकैप ने कहा कि उसने सभी वैरिएंट के लिए लागू रेटिंग के साथ सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के पूरी तरह से लोडेड AX7 L और एंट्री MX2 वैरिएंट का टैस्ट किया.

Mahindra XUV 3 XO Bharat NCAP 3

सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में मानक के रूप में 6 एयरबैग और ESC जैसे फीचर्स मिलते हैं; महंगे मॉडलों को ADAS भी मिलता है

 

XUV 3XO में सभी यात्रियों के लिए 6 एयरबैग, एबीएस, ईएससी और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे मानक सुरक्षा फीचर्स शामिल हैं. महंगे वैरिएंट लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथ भी आता हैं.
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय महिंद्रा मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें