carandbike logo

ह्यून्दे वेन्यू ने भारत में 3 लाख बिक्री का आंकड़ा पार किया

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hyundai Venue Subcompact SUV Crosses 3 Lakh Units Sales Milestone In India
सबकॉम्पैक्ट एसयूवी पिछले तीन वर्षों से देश में बिक्री पर है, और वर्तमान में अपने सेगमेंट में 16.9 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी रखती है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मई 27, 2022

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे ने घोषणा की है कि उसने भारत में अपनी लोकप्रिय सबकॉम्पैक्ट एसयूवी, वेन्यू की अब तक 3 लाख से अधिक इकाइयां बेच ली हैं. कार भारत में लॉन्च होने वाली पहली पूरी तरह से कनेक्टेड SUV थी और इसने कई मौकों पर SUV सेगमेंट में मासिक बिक्री के मामले में पहला  स्थान हासिल किया है. अब तक बिकने वाली करीब 18 फीसदी वेन्यू कंपनी की एडवांस ब्लूलिंक कनेक्टेड टेक्नोलॉजी से लैस हैं. वेन्यू को 21 मई, 2019 को लॉन्च किया गया था, जिसका मतलब है कि इसने भारतीय बाजार में पहले ही 3 साल पूरे कर लिए हैं. फिलल्हाल, कंपनी कार के फेसलिफ्ट पर काम कर रही है, जिसके जून 2022 में लॉन्च होने की उम्मीद है.

    ma6vtpfo

    वेन्यू ब्लूलिंक कनेक्टेड कार तकनीक और आईएमटी पाने वाली पहली कार थी.

    ह्यून्दे मोटर इंडिया लिमिटेड के निदेशक, बिक्री, मार्केटिंग और सर्विस, तरुण गर्ग ने कहा, “ह्यून्दे वेन्यू की सफलता हमारे हाई-टेक और फीचर-पैक वाहनों के लिए ग्राहकों के प्यार का प्रमाण है. ब्लूलिंक कनेक्टेड कार तकनीक की शुरुआत से लेकर आईएमटी (इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन) तक कई चीज़ें पहली बार वेन्यू में ही देखी गईं. हम वेन्यू की सफलता से बहुत खुश हैं और हमारे सभी ग्राहकों को ह्युन्दे ब्रांड को मिले प्यार और विश्वास के लिए आभारी हैं."

    यह भी पढ़ें: 2022 ह्यून्दे वेन्यू फेसलिफ्ट जल्द होगी लॉन्च, अनौपचारिक बुकिंग खुली

    वेन्यू ने मई 2019 में लॉन्च होने के एक साल के भीतर 1 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया था, और कंपनी का कहना है कि वर्ष 2021 में उसने कार की 1.08 लाख यूनिट बेचीं. दिलचस्प बात यह है कि वेन्यू की 70 प्रतिशत से अधिक बिक्री पेट्रोल मॉडल से होती है, जिसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल शामिल हैं. कार निर्माता का कहना है कि अभी कार की अपने सेगमेंट में 16.9 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल