भारत पहुंची टैस्ला की पहली बेहद दमदार इलैक्ट्रिक कार, महज़ 4.7 सेकंड में 250 किमी/घंटा की रफ्तार
हाल ही में इंटरनेट पर उपलब्ध फोटो में साफ हो गया है कि इलैक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टैस्ला ने भारत में एंट्री कर ली है. टेस्ला ने नई SUV भारत में निर्यात की है और यह कार पूरी तरह इलैक्ट्रिक है जो एक बूंद भी डीजल-पेट्रोल नहीं पीती. इस कार को 250 kmph की स्पीड पकड़ने में 4.7 सेकंड का समय लगा है.
हाइलाइट्स
- यह टेस्ला कार भारत में किसी व्यक्ति की प्राइवेट कार भी हो सकती है
- मॉडल एक्स 474 किमी एक चार्ज में चलता है ऐसा कंपनी का क्लेम है
- पूरी तरह इलैक्ट्रिक SUV की अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपए से ज्यादा है
पूरी दुनिया और भारत में भी कारों का भविष्य इलैक्ट्रिक होने जा रहा है और इलैक्ट्रिक कारों को लेकर वैश्विक स्तर पर जो नाम सबसे पॉपुलर है वो एलोन मस्क का है. एलोन मस्क टैस्ला कंपनी का प्रसिद्ध नाम है और पूरी दुनिया में अपनी शानदार इलैक्ट्रिक कारों के लिए टैस्ला बहुत लोकप्रिय है. अमेरिका की कार कंपनी ने फिलहाल भारत में इस कार के लॉन्च की कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन हाल ही में इंटरनेट पर मिली फोटोज के हिसाब से कार भारत में निर्यात कर ली गई है. फोटोज के हिसाब से ये कार टैस्ला की मॉडल एक्स SUV है जो यूनाइटेड स्टेट्स से निर्यात की गई है. ये कार पूरी तरह इलैक्ट्रिक है और बूंद भर भी डजल-पेट्रोल नहीं पीती.
पूरी दुनिया में अपनी शानदार इलैक्ट्रिक कारों के लिए टैस्ला बहुत लोकप्रिय है
कंपनी ने इस SUV में ऑप्शन के तौर पर 7-सीटर कैपेसिटी भी मुहैया कराई है. बता दें कि यह कार बेहद तेज़ रफ्तार है, सिर्फ और सिर्फ 2.9 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. टैस्ला के इस मॉडल को कंपनी की यूनाइटेड स्टेट्स सिथत फ्रीमॉन्ट फैसिलिटी में बनाया गया है. इस कार के अंदरूनी भाग कंपनी की मॉडल एस SUV से लिए गए हैं, वहीं कार की डिज़ाइन और स्टाइल भी इसी से मिलता-जुलता है. इस SUV में 259 bhp पावर जनरेट करने वाली इलैक्ट्रिक मोटर लगी है, इसके साथ ही कार के पिछले हिस्से में 503 bhp पावर जनरेट करने वाली जो परफॉर्मेंस वर्ज़न है. इसके साथ ही 259 bhp पावर और पिछले हिस्से में भी यही पवर का ऑप्शन भी उपलब्ध है.
लेकिन हाल ही में इंटरनेट पर मिली फोटोज के हिसाब से कार भारत में निर्यात की गई है
कार की इन दोनों बैटरियों का पावर मिलाकर 967 Nm का पीक टॉर्क जनरेट होता है. इस कार की P75D ट्रिम का बैटरी पावर इतना दमदार है कि 4.9 सेकंड में ही यह कार को 0-100 किमी/घंटा पे पहुंचा देता है, वहीं इस कार का मॉडल एक्स P100D इतना दमदार है कि इसे 0-250 किमी/घंटा की रफ्तार पर पहुंचने में सिर्फ और सिर्फ 4.7 सेकंड समय लगता है. टैस्ला की मानें तो एक बार फुल चार्ज करने पर इस कार को 474 किमी तक चलाया जा सकता है, वहीं इसके P75D मॉडल की रेन्ज 381 किमी है. भारत में इस कार के P75D मॉडल की कीमत लगभग 48 लाख रुपए होगी वहीं इस कार के ज्यादा दमदार वेरिएंट के लिए आपको लगभग 83 लाख रुपए खर्च करने होंगे. बता दें कि जो मॉडल भारत में देखा गया है उसकी कीमत 1 करोड़ रुपए से भी ज्यादा होने वाली है.
ये भी पढ़ें : टैस्ला की यह कार महज़ 1.9 सेकंड में पकड़ती है 100 kmph स्पीड, कीमत पर होगी हैरानी
कार बेहद तेज़ रफ्तार है, सिर्फ और सिर्फ 2.9 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ती है
फीचर्स की बात करें तो मॉडल एक्स में कंपनी ने बेहतरीन तकनीकी और अपडेटेड फीचर्स मुहैया कराए हैं. इस कार के सभी जगह टचस्क्रीन दिया गया है और ब्ल्यूटूथ वायरलेस टैक्नालॉजी से इसे लैस किया है. कार में एलईडी हैडलैंप्स के अलावा इलैक्ट्रिक ऑल-व्हील ड्राइव, जीपीएस के साथ एयर सस्पेंशन और डुअल ट्रंक दिया गया है. इस कार की खासियत है इस कार में लगा टैस्ला ऑटोपायलट सेल्फ ड्राइविंग सिस्टम. यह साफ नहीं हो पाया है कि यह सिस्टम भारत में उपलब्ध कराया जाएगा या नहीं.
कंपनी ने इस SUV में ऑप्शन के तौर पर 7-सीटर कैपेसिटी भी मुहैया कराई है. बता दें कि यह कार बेहद तेज़ रफ्तार है, सिर्फ और सिर्फ 2.9 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. टैस्ला के इस मॉडल को कंपनी की यूनाइटेड स्टेट्स सिथत फ्रीमॉन्ट फैसिलिटी में बनाया गया है. इस कार के अंदरूनी भाग कंपनी की मॉडल एस SUV से लिए गए हैं, वहीं कार की डिज़ाइन और स्टाइल भी इसी से मिलता-जुलता है. इस SUV में 259 bhp पावर जनरेट करने वाली इलैक्ट्रिक मोटर लगी है, इसके साथ ही कार के पिछले हिस्से में 503 bhp पावर जनरेट करने वाली जो परफॉर्मेंस वर्ज़न है. इसके साथ ही 259 bhp पावर और पिछले हिस्से में भी यही पवर का ऑप्शन भी उपलब्ध है.
कार की इन दोनों बैटरियों का पावर मिलाकर 967 Nm का पीक टॉर्क जनरेट होता है. इस कार की P75D ट्रिम का बैटरी पावर इतना दमदार है कि 4.9 सेकंड में ही यह कार को 0-100 किमी/घंटा पे पहुंचा देता है, वहीं इस कार का मॉडल एक्स P100D इतना दमदार है कि इसे 0-250 किमी/घंटा की रफ्तार पर पहुंचने में सिर्फ और सिर्फ 4.7 सेकंड समय लगता है. टैस्ला की मानें तो एक बार फुल चार्ज करने पर इस कार को 474 किमी तक चलाया जा सकता है, वहीं इसके P75D मॉडल की रेन्ज 381 किमी है. भारत में इस कार के P75D मॉडल की कीमत लगभग 48 लाख रुपए होगी वहीं इस कार के ज्यादा दमदार वेरिएंट के लिए आपको लगभग 83 लाख रुपए खर्च करने होंगे. बता दें कि जो मॉडल भारत में देखा गया है उसकी कीमत 1 करोड़ रुपए से भी ज्यादा होने वाली है.
ये भी पढ़ें : टैस्ला की यह कार महज़ 1.9 सेकंड में पकड़ती है 100 kmph स्पीड, कीमत पर होगी हैरानी
फीचर्स की बात करें तो मॉडल एक्स में कंपनी ने बेहतरीन तकनीकी और अपडेटेड फीचर्स मुहैया कराए हैं. इस कार के सभी जगह टचस्क्रीन दिया गया है और ब्ल्यूटूथ वायरलेस टैक्नालॉजी से इसे लैस किया है. कार में एलईडी हैडलैंप्स के अलावा इलैक्ट्रिक ऑल-व्हील ड्राइव, जीपीएस के साथ एयर सस्पेंशन और डुअल ट्रंक दिया गया है. इस कार की खासियत है इस कार में लगा टैस्ला ऑटोपायलट सेल्फ ड्राइविंग सिस्टम. यह साफ नहीं हो पाया है कि यह सिस्टम भारत में उपलब्ध कराया जाएगा या नहीं.
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.