भारत में शुरू हुई जगुआर एक्सई डीजल की बुकिंग
टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने भारत में जगुआर एक्सई के डीजल संस्करण की बुकिंग शुरू की है. इसमें 2.01 लीटर का डीजल इंजन लगा है. कंपनी 2.01 लीटर के पेट्रोल इंजन वाले संस्करण की फरवरी 2016 में पहले ही बिक्री शुरू कर चुकी है.
हाइलाइट्स
- कार में है 2.01 लीटर का डीजल इंजन
- 24 स्टोरों पर शुरू हुई बुकिंग
- 2016 में आ चुका है कार का पेट्रोल इंजन वर्जन
टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने भारत में जगुआर एक्सई के डीजल संस्करण की बुकिंग शुरू की है. इसमें 2.01 लीटर का डीजल इंजन लगा है.
कंपनी 2.01 लीटर के पेट्रोल इंजन वाले संस्करण की फरवरी 2016 में पहले ही बिक्री शुरू कर चुकी है.
कंपनी के भारतीय परिचालन के प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने बयान में कहा कि पिछले एक साल में जगुआर एक्सई को भारतीय बाजार में काफी लोकप्रियता और सफलता मिली है और अब हम अपने ग्राहकों को डीजल का विकल्प भी उपलब्ध कराना चाहते हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा से इनपुट
कंपनी 2.01 लीटर के पेट्रोल इंजन वाले संस्करण की फरवरी 2016 में पहले ही बिक्री शुरू कर चुकी है.
कंपनी के भारतीय परिचालन के प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने बयान में कहा कि पिछले एक साल में जगुआर एक्सई को भारतीय बाजार में काफी लोकप्रियता और सफलता मिली है और अब हम अपने ग्राहकों को डीजल का विकल्प भी उपलब्ध कराना चाहते हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा से इनपुट
Last Updated on May 7, 2017
# Jaguar XE# Jaguar XE Diesel# Jaguar Land Rover# JLR# Tata Motors# Automobile sector# Luxury Car Sales# Cars
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.