carandbike logo

जावा 42 बॉबर बाज़ार में लॉन्च हुई, कीमतें Rs. 2.06 लाख से शुरु

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Jawa 42 Bobber Launched In India, Prices Start At Rs. 2.06 Lakh
भारत में बॉबर और फैक्ट्री कस्टम के चलन को अगले स्तर पर ले जाने के उद्देश्य से, नई मोटरसाइकिल तीन रंगों में उपलब्ध होगी.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 30, 2022

हाइलाइट्स

    क्लासिक लेजेंड्स ने जावा पेराक के बाद अब जावा 42 का एक फैक्टरी कस्टम मॉडल पेश किया है. भारत में बॉबर और फैक्ट्री कस्टम के चलन को अगले स्तर पर ले जाने के उद्देश्य से, नई मोटरसाइकिल तीन रंगों में उपलब्ध होगी. जहां मिस्टिक कॉपर की कीमत है रु 2.06 लाख, वहीं मूनस्टोन व्हाइट की कीमत है रु 2.07 लाख. जैस्पर रेड डुअल टोन के लिए आपको रु 2.09 चुकाने होंगे, सभी कीमतें एक्स, शोरूम दिल्ली. बाइक अगले सप्ताह की शुरुआत में कंपनी की डीलरशिप पर टेस्ट राइड और डिलीवरी के लिए उपलब्ध होगी.

    b6t8vvuo

    42 बॉबर में 'फ़ैक्टरी कस्टम' अनुभव को बढ़ाने के लिए कई तकनीकी बदलाव भी किए गए हैं.

    जावा की मानें तो 42 बॉबर में 'फ़ैक्टरी कस्टम' अनुभव को बढ़ाने के लिए केवल डिज़ाइन और स्टाइलिंग ही नहीं बल्कि एर्गोनोमिक और तकनीकी सुधार भी किए गए हैं. इसमें एक नई गोल हेडलैंप और स्वतंत्र क्लॉक कंसोल, नया हैंडलबार, नया पेट्रोल टैंक और पूरी तरह से नई डिज़ाइन की गई सीट मिलती है. सीट को 2-सेटिंग में सवार की ज़रूरत के हिसाब से आगे और पीछे ले जाया जा सकता है. नए रंगों को और भी अलग दिखाने के लिए फेंडर और साइड पैनल ग्लॉस ब्लैक में फिनिश किए गए हैं.

    यह भी पढ़ें: येज़्दी मोटरसाइकिल जावा बाइक्स के साथ एक ही डीलरशिप में बिकेंगी

    42 बॉबर में पेराक से लिया गया 334cc का इंजन लगा है जो 29 बीएचपी के साथ 32.74 एनएम बनाता है और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स  के साथ जोड़ा गया है. 42 बॉबर मानक के रूप में कॉन्टिनेंटल डुअल चैनल एबीएस की पेशकश भी की गई है.

    Calendar-icon

    Last Updated on September 30, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल