जीप कम्पस रिव्यूः ऑफरोड ड्राइविंग के लिए बेहतरीन ऑप्शन है जीप की ये एसयूवी
जीप की कम्पस एक बेहतरीन ऑफरोड एसयूवी है जो न सिर्फ बेहतरीन परफॉर्मेंस कार है बल्कि लुक के मामले में भी प्रीमियम है. इसकी एक्सपेक्टेड कीमत 20 से 25 लाख रुपए है और कंपनी इस दमदार एसयूवी को अगस्त 2017 तक लॉन्च कर सकती है.
हाइलाइट्स
- कम्पस एंट्री लेवल एसयूवी है इस ऑटोमेकर कंपनी की आईकॉनिक कार भी है
- जीप कम्पस में 4 सिलेंडर वाला 2 लीटर टर्बो डीजल इंजन लगा है
- जीप कम्पस भारत में मौजूदा ऑफरोड कारों के लिए बड़ा कॉम्पिटिशन है
जीप ने भारत में अपने पांव जमा लिए हैं और ऑफरोडिंग के लिए भारत में पहले से बिक रही कारों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. फोर्ड एंडेवर हो या टोयोटा फॉर्च्यूनर, सबपर भारी ये एसयूवी बजट में भी बाकी कारों की रेंज में ही है. भारतीय सड़कों पर जीप की इस एसयूवी का परफॉरमेंस कैसा है ये हम आपको फुल डिटेल में बता रहे हैं. इस एसयूवी की हम आपको वो सारी जानकारी मुहैया करा रहे हैं जिसके बाद इस एसयूवी को लेकर आपके मन में कोई सवाल नहीं रह जाएगा. कंपनी की यह एंट्री लेवल एसयूवी है और अमेरिका की इस ऑटोमेकर कंपनी की आईकॉनिक कार भी है.
जीप कम्पस की फ्लोटिंग रूफ और क्रोम ऐक्सेंट इसे दूसरी कारों से अलग बनाता है, साथ ही कार की रियर विंडस्क्रीन इसे प्रिमियम टच देती है. कार के पिछले हिस्से को बेहतरीन बनाते हैं इसके टेललैंप्स, साथ ही सेमी-ग्लॉस ब्लैक फिनिश और लाल एलईडी इसे स्टाइलिश बनाते हैं. इसके रियर बंपर को अनपेंटेंड रखा गया है जो इसे टिपिकल एसयूवी लुक देता है. इसमें 1.7 इंच अलॉय व्हील और डायमंड कट स्टाइल दिया गया है.
सीट पर इस्तेमाल किए गए लैदर की क्वालिट भी बढ़िया है और व्हाइट फिनिश के इंटीरियर में ये कार प्रिमियम दिखती है. कार में कंफर्टेबल फ्रंट और रियर सीट के साथ बेहतरीन लैग स्पेस और हैडरूम दिया गया है. इस एसयूवी में पीछे बैठे पैसेंजर के लिए भी 2 एसी वैंट्स और यूएसबी चार्जिंग पॉइंट दिया गया है.
हिंदी अनुवाद : अंशुमन साकल्ले
ऐसा है जीप कम्पस का एक्टीरियर
जीप कम्पस दिखने में भले ही जीप फैमली की ही ग्रैंड चिरोकी जैसी दिखती है लेकिन कई ऐसे फर्क हैं जो इसे चिरोकी से अलग बनाते हैं. इस कार में ग्लॉस ब्लैक फिनिश दिया गया है और क्रोम वर्क इसे प्रिमियम लुक देता है. एसयूवी में लगे एलईडी हैडलैंप्स और साइड में यूज की गई ग्रिल इसके लुक को और भी ज्यादा निखार देते हैं. बंपर के उूपर एक पतली सी वेंट दी गई है जिसके दोनों तरफ फॉग लैंप्स लगे हुए हैं. कार में डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ एक प्लास्टिक क्लैडिंग भी है जो कार डोर के नीचे से होती हुई फ्रंट बंपर से रियर बंपर तक जाती है.जीप कम्पस की फ्लोटिंग रूफ और क्रोम ऐक्सेंट इसे दूसरी कारों से अलग बनाता है, साथ ही कार की रियर विंडस्क्रीन इसे प्रिमियम टच देती है. कार के पिछले हिस्से को बेहतरीन बनाते हैं इसके टेललैंप्स, साथ ही सेमी-ग्लॉस ब्लैक फिनिश और लाल एलईडी इसे स्टाइलिश बनाते हैं. इसके रियर बंपर को अनपेंटेंड रखा गया है जो इसे टिपिकल एसयूवी लुक देता है. इसमें 1.7 इंच अलॉय व्हील और डायमंड कट स्टाइल दिया गया है.
इंटीरियर के मामले में ऐसी है जीप कम्पस
जीप कम्पस को जितना सख्त बाहरी रूप से बनाया गया है उतना ही आरामदायक इसका इंटीरियर है. इसके इंटीरियर की क्वालिटी सटीक है लेकिन इसका डैशबोर्ड बिल्कुल साधारण सा दिखाई देता है. इसके डायल्स और नॉब्स पुराने मॉडल जैसे ही दिखते हैं. इस एसयूवी में एप्पल कार प्ले के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है.सीट पर इस्तेमाल किए गए लैदर की क्वालिट भी बढ़िया है और व्हाइट फिनिश के इंटीरियर में ये कार प्रिमियम दिखती है. कार में कंफर्टेबल फ्रंट और रियर सीट के साथ बेहतरीन लैग स्पेस और हैडरूम दिया गया है. इस एसयूवी में पीछे बैठे पैसेंजर के लिए भी 2 एसी वैंट्स और यूएसबी चार्जिंग पॉइंट दिया गया है.
कितना पावरफुल है इस कार का इंजन
जीप कम्पस में 4 सिलेंडर वाला 2 लीटर टर्बो डीजल इंजन लगा है. यह इंजन 171 बीएचपी पावर और 350 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा कार में 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है. एसयूवी का क्लच 350 एनएम टॉर्क को हैंडल करने के हिसाब से डेवलप किया गया है. कार का गियर नॉब एल्यूमीनियम फिनिश वाला है जो इसे लग्जरी लुक देता है. कार में इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग दिया जा सकता है.हिंदी अनुवाद : अंशुमन साकल्ले
# Jeep Compass# Jeep Compass India# Jeep India# Jeep Compass review# Jeep Compass India Review# auto-model-compass# car-review
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.