जीप ने पार किया भारत में 25,000 यूनिट कम्पस बेचने का आंकड़ा, जानें कितनी दमदार है SUV
जीप कम्पस की 8,000 से ज़्यादा यूनिट कंपनी ने अबतक निर्यात की हैं जिनमें अलग-अलग सात देश शामिल हैं. टैप कर जानें किन बदलावों के साथ लॉन्च हुई SUV?
हाइलाइट्स
भारत के ऑटोमोबाइल जगत पर लंबे समय से एसयूवी का ट्रैंड छाया हुआ है और इसके कोई शक नहीं कि जीप इंडिया ने देश में कम्पस बिल्कुल सही समय पर लॉन्च की. जीप ने भारत में अपना काम 2016 में शुरू किया था और पुणे के पास स्थित रंजनगांव प्लांट से कंपनी अपना काम करती है. महाराष्ट्र स्थित इस प्लांट को कंपनी ने काफी बड़ा बनाया है जिससे विदेशों में भी मेड इन इंडिया वाहन ही निर्यात किए जाएं. बता दें कि जीप कम्पस को लॉन्च हुए भारत में 1 साल बीत चुका है और कंपनी ने इस मौके पर कम्पस की 25,000 यूनिट बेचे जाने की घोषणा की है, इसके साथ ही कम्पस का बैडरॉक एडिशन भी लॉन्च किया गया. मार्च 2018 में हमने आपको 25,000 यूनिट उत्पादन की खबर बताई थी और अब कंपनी ने इस एसयूवी की 25,000 यूनिट भारतीय ग्राहकों को बेच ली हैं.
जीप ने भारत में अपना काम 2016 में शुरू किया था
फीएट क्रिस्लर ऑटोमोबाइल जीप कम्पस का उत्पादन पुणे के पास रंजनगांव फैसिलिटी में कर रही है जिसमें 65 प्रतिशत देशी कंपोनेंट लगे हैं. यहां तक कि कंपनी भारत के अलावा बाकी राइट-हैंड ड्राइव देशों में भी मेड इन इंडिया कम्पस निर्यात करती है, इनमें ऑस्ट्रेलिया, जापान और यूनाइटेड किंगडम जैसे देश शामिल हैं. भारत में कम्पस का मुकाबला करने के लिए इसी कीमत की और भी कारें मौजूद हैं जिनमें ह्यूंदैई ट्यूसॉ, ह्यूंदैई क्रेटा, महिंद्रा XUV500 जैसी और कारें शामिल हैं. माना जा रहा है कि 2018 के अंत तक जीप कम्पस डीजल का ऑटोमैटिक वर्ज़न भारत में लॉन्च करेगी जिसके इंजन को 9-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : जीप ने भारत में लॉन्च किया कम्पस बैडरॉक लिमिटेड एडिशन, कीमत ₹ 17.53 लाख
कार के बेस वेरिएंट की सबसे पहली एक्सशोरूम कीमत 14.95 लाख रुपए थी जो अब 15.16 लाख रुपए हो गई है. कंपनी ने इस कार को डीजल और पेट्रोल दोनों तरह के इंजन में उपलब्ध कराया है. कार में 1.4-लीटर का मल्टिएयर टर्बोचार्ज्ड 4-सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 160 bhp पावर और 250 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. कार के पेट्रोल इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड DDCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है. कार में लगा डीजल इंजन 2.0-लीटर मल्टिजैट 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड है जो 170 bhp पावर और 350 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. डीजल इंजन में सिर्फ 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है.
फीएट क्रिस्लर ऑटोमोबाइल जीप कम्पस का उत्पादन पुणे के पास रंजनगांव फैसिलिटी में कर रही है जिसमें 65 प्रतिशत देशी कंपोनेंट लगे हैं. यहां तक कि कंपनी भारत के अलावा बाकी राइट-हैंड ड्राइव देशों में भी मेड इन इंडिया कम्पस निर्यात करती है, इनमें ऑस्ट्रेलिया, जापान और यूनाइटेड किंगडम जैसे देश शामिल हैं. भारत में कम्पस का मुकाबला करने के लिए इसी कीमत की और भी कारें मौजूद हैं जिनमें ह्यूंदैई ट्यूसॉ, ह्यूंदैई क्रेटा, महिंद्रा XUV500 जैसी और कारें शामिल हैं. माना जा रहा है कि 2018 के अंत तक जीप कम्पस डीजल का ऑटोमैटिक वर्ज़न भारत में लॉन्च करेगी जिसके इंजन को 9-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : जीप ने भारत में लॉन्च किया कम्पस बैडरॉक लिमिटेड एडिशन, कीमत ₹ 17.53 लाख
कार के बेस वेरिएंट की सबसे पहली एक्सशोरूम कीमत 14.95 लाख रुपए थी जो अब 15.16 लाख रुपए हो गई है. कंपनी ने इस कार को डीजल और पेट्रोल दोनों तरह के इंजन में उपलब्ध कराया है. कार में 1.4-लीटर का मल्टिएयर टर्बोचार्ज्ड 4-सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 160 bhp पावर और 250 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. कार के पेट्रोल इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड DDCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है. कार में लगा डीजल इंजन 2.0-लीटर मल्टिजैट 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड है जो 170 bhp पावर और 350 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. डीजल इंजन में सिर्फ 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है.
जीप कम्पस में मिलने वाले फीचर्स
- प्रोजैक्टर हैडलैंप्स
- एलईडी डीआरएल
- अलॉय व्हील्स
- LED हैडलैंप
- लैदर अपहोल्स्ट्री
- टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
- एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो
- इलैक्ट्रॉनिक पार्किंग असिस्ट
- हिल स्टार्ट असिस्ट
- फुल फंक्शन ट्रैक्शन कंट्रोल
- इलैक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
- पैनिक ब्रेक असिस्ट
- हाइड्रोलिक बूस्ट फेलुअर कंपन्सेशन
- इलैक्ट्रॉनिक रोल मिटिगेशन
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.