किआ इंडिया ने पिछले वित्त साल की बिक्री में 44 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की
हाइलाइट्स
किआ इंडिया ने बाजार की चुनौतीपूर्ण स्थितियों के बावजूद वित्त वर्ष 2022-23 में 44% की उच्च वृद्धि दर्ज की है. साल 2023 की पहली तिमाही में कंपनी ने 74,735 कारों की बिक्री के साथ अब तक की सबसे अधिक बाजार हिस्सेदारी यानि 7.4% हासिल की. किआ इंडिया की शादनार बिक्री में कंपनी की तीन कारों यानि सेल्टॉस, सॉनेट और कारेन्स ने बड़ी भूमिका निभाई है.
किआ ने मार्च 2023 में घरेलू बाजार में 21,501 कारें बेचीं. सोनेट 8,677 इकाइयों के साथ कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कार रही, इसके बाद सेल्टोस की 6,554 युनिट और कारेन्स की 6,102 इकाइयों की बिक्री हुई. किआ इंडिया ने वित्त वर्ष 2023 में 85,754 कारों का निर्यात भी किया, जबकि मार्च 2023 में मासिक निर्यात संख्या केवल 6,200 यूनिट्स थी.
किआ इंडिया की सफलता देश भर में डीलरशिप के बढ़ते नेटवर्क के कारण भी है. कंपनी ने 4 वर्षों में भारत के 213 शहरों में 425 से अधिक टचप्वाइंट तक अपने डीलरशिप नेटवर्क का विस्तार किया है.
Last Updated on April 2, 2023