carandbike logo

किआ सॉनेट, सेल्टॉस और कारेंज ग्रैविटी एडिशन भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ

clock-icon

3 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Kia Sonet, Seltos, Carens Gravity Editions Launched In India: Check Features, Prices
ग्रैविटी एडिशन तीन कारों के मिड-स्पेक वैरिएंट पर आधारित हैं और अतिरिक्त फीचर्स के साथ आती हैं.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 4, 2024

हाइलाइट्स

  • सेल्टॉस ग्रैविटी एडिशन मिड-स्पेक HTX ट्रिम पर आधारित है
  • सॉनेट ग्रैविटी एडिशन सॉनेट HTK+ पर आधारित है
  • कारेंज ग्रैविटी एडिशन प्रीमियम (O) वैरिएंट पर आधारित है

किआ ने भारत में सॉनेट, सेल्टॉस और कारेंज के नए ग्रेविटी एडिशन लॉन्च किए हैं. तीन कारों के मिड-स्पेक वैरिएंट के आधार पर ग्रेविटी एडिशन मॉडल उस वैरिएंट पर अतिरिक्त किट में पैक होते हैं जिस पर यह आधारित है. सॉनेट ग्रेविटी एडिशन की कीमत रु.10.50 लाख है जबकि सेल्टॉस और कारेंज ग्रैविटी एडिशन की कीमत क्रमशः रु.16.63 लाख और रु.12.10 लाख है (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है.

 

यह भी पढ़ें: किआ ने सॉनेट, सेल्टॉस, कारेंज और EV6 को भारत में अब सब्सक्रिप्शन पर उपलब्ध कराया

 

किआ सॉनेट ग्रैविटी एडिशन

Kia Sonet Gravity Edition
 

लोअर मिड-स्पेक HTK+ के आधार पर, सॉनेट ग्रैविटी एडिशन को तीन इंजन विकल्पों - 1.2 नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.0 टर्बो-पेट्रोल और 1.5 डीजल के साथ पेश किया जा सकता है. नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है जबकि डीजल को 6-स्पीड मैनुअल के साथ पेश किया गया है. इस बीच, टर्बो-पेट्रोल को 6-स्पीड iMT यूनिट के साथ पेश किया गया है.

 

किआ सॉनेट ग्रैविटी एडिशनकीमत (एक्स-शोरूम)
1.2 पेट्रोलlमैनुअलरु.10.50 लाख
1.0 टर्बो-पेट्रोल ऑटोमेटिकरु. 11.20 लाख
1.5 डीज़ल मैनुअलरु.12.00 लाख

 

फीचर्स की बात करें तो सॉनेट ग्रैविटी एडिशन में मानक सॉनेट एचटीके+ के सभी फीचर्स शामिल हैं, लेकिन अतिरिक्त तकनीक जैसे कि वायरलेस चार्जर, एक डैश कैम, रियर सेंटर आर्मरेस्ट, एडजस्टेबल हेडरेस्ट के साथ स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीटें मिलती हैं. दिखने की बात करें तो आपको व्हाइट फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स, एक रियर स्पॉइलर, 16 इंच के अलॉय व्हील और इंडिगो पेरा अपहोल्स्ट्री जैसे बिट्स मिलते हैं.

 

सॉनेट ग्रैविटी वैरिएंट तीन बाहरी रंगों - पर्ल व्हाइट, ऑरोरा ब्लैक और मैट ग्रेफाइट में उपलब्ध है.

 

किआ सेल्टॉस ग्रैविटी एडिशन

Kia Seltos Gravity Edition
 

सेल्टॉस की ओर बढ़ते हुए, ग्रैविटी एडिशन HTX ट्रिम लेवल पर आधारित है और इसे 1.5 नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल या 1.5 डीजल इंजन के साथ लिया जा सकता है. दोनों में मानक के रूप में एक मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है और पेट्रोल में सीवीटी का विकल्प भी पेश किया जाता है.

 

यह भी पढ़ें: नई किआ कार्निवल और किआ EV9 एसयूवी 3 अक्टूबर को भारत में होंगी लॉन्च

किआ सेल्टॉस ग्रैविटी एडिशनकीमत (एक्स-शोरूम)
1.5 पेट्रोल मैनुअलरु.16.63 लाख
1.5 पेट्रोल सीवीटीरु.18.06 लाख
1.5 डीज़ल मैनुअलरु.18.21 लाख

फीचर्स की बात करें तो सेल्टॉस ग्रैविटी एडिशन में अतिरिक्त फीचर्स जैसे डैश कैम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, बोस साउंड सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ऑटो-होल्ड फ़ंक्शन के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक मिलता है. कॉस्मेटिक पक्ष पर, सेल्टॉस ग्रैविटी एडिशन में 17-इंच मशीनीकृत अलॉय व्हील, एक ब्लैक-फिनिश रियर स्पॉइलर और इंडिगो पेरा अपहोल्स्ट्री मिलती है. सेल्टॉस ग्रैविटी एडिशन को तीन बाहरी रंगों - ग्लेशियल व्हाइट, ऑरोरा ब्लैक और डार्क गन मेटल (मैट) में भी पेश किया गया है.

 

किआ कारेंज ग्रैविटी एडिशन

Kia Carens Gravity Edition
कारेंज ग्रैविटी एडिशन भी एमपीवी के प्रीमियम (O) वैरिएंट पर आधारित है और इसमें डैशकैम, एलईडी केबिन लाइटिंग और सनरूफ जैसी अतिरिक्त फीचर्स शामिल है. कारेंज ग्रैविटी एडिशन में दरवाजों पर फैब्रिक इंसर्ट सहित ब्लैक लैदर अपहोल्स्ट्री भी शामिल है.

किआ कारेंज ग्रैविटी एडिशनकीमत (एक्स-शोरूम)
1.5 पेट्रोल मैनुअलरु.12.10 लाख
1.5 टर्बो पेट्रोल ऑटोमेटिकरु.13.50 लाख
1.5 डीज़लl मैनुअलरु.14.00 लाख

कारेंज ग्रैविटी एडिशन पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ भी उपलब्ध है. खरीदार 1.5 नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5 टर्बो-पेट्रोल और 1.5 डीजल इंजन के बीच चयन कर सकते हैं. नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और डीजल यूनिट को 6-स्पीड मैनुअल के साथ पेश किया जाता है जबकि टर्बो-पेट्रोल को 6-स्पीड iMT यूनिट के साथ पेश किया जाता है.
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय किया मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल