carandbike logo

भारत एनकैप क्रैश टैस्ट में किआ सिरोस को मिली 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग, टाटा नेक्सॉन और महिंद्रा XUV 3XO को पीछे छोड़ा

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Kia Syros Receives 5 Stars In Bharat NCAP Crash Tests; Betters AOP Score Of Nexon, XUV 3XO
सिरोस ने नए कार सेफ्टी प्रोग्राम के तहत 5 स्टार हासिल करने वाली भारत में बनी पहली किआ कार है, जिसनें एडल्ट और बच्चों दोनों यात्री सुरक्षा के लिए पूरे 5 स्टार का स्कोर किया है. हालांकि अंक के मामले में यह स्कोडा काइलाक से पीछे है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 11, 2025

हाइलाइट्स

  • सिरोस भारत में बनी पहली किआ कार है जिसे क्रैश टेस्ट प्रोग्राम द्वारा पांच सितारा रेटिंग दी गई है
  • एडल्ट यात्री सुरक्षा के लिए 32 में से 30.21 अंक, तथा बच्चों की सुरक्षा के लिए 49 में से 44.42 अंक मिले
  • सिरोस में मानक सुरक्षा किट में छह एयरबैग, ईएससी शामिल हैं; रेंज रु.9 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है

किआ इंडिया उसके वाहनों पर सुरक्षा को लेकर लगने वाले सभी सवालिया निशानों पर विराम लगा दिया है, क्योंकि कंपनी की पहली 5-स्टार रेटेड पैसेंजर कार अब बाज़ार में आ गई है और यह कोई और नहीं बल्कि सिरोस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसे भारत एनकैप क्रैश टेस्ट के नये दौर में सुरक्षा के लिए 5 स्टार दिए गए हैं. यह भारत में बना किआ मॉडल का पहला उदाहरण है जिसे न्यू कार सेफ्टी असिसमेंट प्रोग्राम से पूरे 5 स्टार मिले हैं, इससे पहले कारेंज एमपीवी और सेल्टॉस एसयूवी को सेफ्टी वॉचडॉग ग्लोबल एनकैप से तीन-स्टार रेटिंग मिली थी. सबकॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में किआ की दूसरी पेशकश सिरोस को इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था, और यह मानक के रूप में छह एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण से लैस है.

 

यह भी पढ़ें: किआ सिरोस फर्स्ट ड्राइव रिव्यू : एक प्रैक्टिकल और प्रीमियम सब-4 मीटर एसयूवी

 

किआ सिरोस भारत एनकैप क्रैश टेस्ट स्कोर: एडल्ट यात्री सुरक्षा

कुल मिलाकर, क्रैश टेस्ट में एडल्ट यात्री सुरक्षा के लिए सिरोस ने 32 में से 30.21 अंक प्राप्त किए. यह स्कोर टाटा नेक्सॉन (29.41 अंक) और महिंद्रा XUV 3XO (29.36 अंक) जैसे प्रतिद्वंद्वियों से अधिक है, लेकिन स्कोडा काइलाक (30.88 अंक) से पीछे है.

 

फ्रंटल ऑफसेट क्रैश टैस्ट में, सिरोस ने 16 में से 14.21 अंक और साइड बैरियर क्रैश टेस्ट में 16 में से 16 अंक हासिल किए. ड्राइवर के सिर, गर्दन, घुटनों और पैरों की सुरक्षा अच्छी मानी गई, जबकि ड्राइवर की छाती और पिंडलियों की सुरक्षा को पर्याप्त माना गया. सामने वाले यात्री को टक्कर के समय अच्छी सुरक्षा मिली, जबकि केवल दाहिनी पिंडली की सुरक्षा को पर्याप्त माना गया. साइड पोल इम्पैक्ट टेस्ट में यात्री की सुरक्षा भी अच्छी रही.

kia syros bharat ncap five stars

किआ सिरोस भारत एनकैप क्रैश टेस्ट स्कोर: बच्चों की सुरक्षा

किआ सिरोस भारत एनकैप क्रैश टेस्ट स्कोर: चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन
चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए, सिरोस को कुल 49 में से 44.42 अंक मिले. एक बार फिर, सिरोस का स्कोर इसे नेक्सन (43.83 अंक) और 3XO (43 अंक) से आगे रखता है, लेकिन अभी भी काइलाक (45 अंक) से पीछे है.

 

यह भी पढ़ें: किआ सिरोस एसयूवी भारत में हुई लॉन्च, कीमत रु.9 लाख से शुरू

 

18 महीने के बच्चे और 3 साल के बच्चे के लिए चाइल्ड रिस्ट्रेंट सिस्टम (CRS) को सिरोस की पिछली सीट पर पीछे की ओर मुंह करके लगाया गया था. एसयूवी को 24 में से 23.42 पॉइंट का डायनेमिक टेस्ट स्कोर, 12 में से 12 पॉइंट का CRS इंस्टॉलेशन स्कोर और 13 में से 9 पॉइंट का वाहन मूल्यांकन स्कोर मिला.

 

सिरोस में मानक सुरक्षा फीचर्स में छह एयरबैग, एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटर, हिल स्टार्ट असिस्ट और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं. सिरोस की कीमत रु.9 लाख से लेकर रु.17 लाख (एक्स-शोरूम) तक है.

 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय किया मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल