carandbike logo

KTM ने भारत में लॉन्च की 790 ड्यूक परफॉर्मेंस बाइक, कीमत Rs. 8.63 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
KTM 790 Duke Launched In India
KTM इंडिया ने नई 790 ड्यूक को सीकेडी यूनिट के तौर पर लॉन्च किया है और पहले साल के लिए सिर्फ 100 यूनिट का ही उत्पादन किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 23, 2019

हाइलाइट्स

    KTM इंडिया ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस बाइक 790 ड्यूक भारत में लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 8.63 लाख रुपए रखी गई है. KTM 790 ड्यूक को ग्लोबल लेवल पर शार्प डिज़ाइन के साथ परफॉर्मेंस बाइक के रूप में बेचा जाता है. बाइक में क्रोम वाली ट्रेलिस फ्रेम लगाई गई है जो वन-पीस एल्युमीनियम रियर सबफ्रेम के साथ आती है जिससे बाइक का वज़न कम होता है और आकार में छोटा बनाती है. KTM 790 ड्यूक में लगे हल्के पुर्ज़े से इसका भार 189 किग्रा हो गया है. ये मोटरसाइकल 799cc के पैरेलल-ट्विन इंजन के साथ आती है जो 103 bhp पावर और 86 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. कंपनी ने इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया है.

    c6pqo6oKTM 790 ड्यूक में लगे हल्के पुर्ज़े से इसका भार 189 किग्रा हो गया है

    KTM इंडिया ने नई 790 ड्यूक को सीकेडी यूनिट के तौर पर लॉन्च किया है और पहले साल के लिए सिर्फ 100 यूनिट का ही उत्पादन किया जाएगा. बाइक में इंवर्टेड पिचफोर्क LED हैडलैंप और टेललाइट लगा है और ड्यूक 390 जैसा TFT स्क्रीन दिया गया है. बाइक के अगले हिस्से में जहां WP-सोर्स्ड USD फोर्क्स लगे हैं, वहीं पिछले हिस्से में मेनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं. ब्रेकिंग की बात करें तो अगले व्हील में जहां 300mm डुअल डिस्क के साथ J.Juan क्लिपर्स दिए गए हैं, वहीं पिछला व्हील 240mm सिंगल डिस्क ब्रेक से लैस है.

    ये भी पढ़ें : बजाज अर्बनाइट की इलैक्ट्रिक स्कूटर टेस्टिंग के वक्त फिर हुई स्पॉट, जल्द होगी लॉन्च!

    KTM 790 ड्यूक में 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिपर क्लच असिस्ट, 9-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, चार राइडिंग मोड्स के साथ लाइव-बाय-वायर, कॉर्नरिंग ABS और सुपरमोटो मोड, बाइ-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर और लॉन्च के साथ व्हीली कंट्रोल भी दिया गया है. इसके अलावा बाइक में 17-इंच अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं. KTM की इस नई दमदार बाइक का मुकाबला यामाहा MT-09, ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल RS, डुकाटी मॉन्स्टर 821, कावासाकी Z900 और सुज़ुकी GSX-R750 जैसी बाइक्स से होने वाला है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल