लॉगिन

धर्मगुरु पोप प्रांसिस को लैंबॉर्गिनी ने गिफ्ट की शानदार कार, जानें क्या है इसकी वजह

लैंबॉर्गिनी ने पोप प्रांसिस को एक शानदार कस्टमाइज़्ड कार हुराकन RWD तोहफे में दी है. कंपनी के कई बड़े अधिकारी पोप को कार गिफ्ट करने के समारोह में वेटिकन सिटी पहुंचे. इससे पहले 2014 में हार्ले-डेविडसन ने भी पोप को एक बाइक गिफ्ट की थी तो 1 करोड़ 87 लाख रुपए में नीलाम हुई थी. टैप कर जनों कहां होगा इस कार का उपयोग?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 16, 2017

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    लैंबॉर्गिनी ने एक यूनीक और स्पेशल कार बनाई है जिसे हुराकन RWD नाम दिया गया है. कंपनी ने यह कार धर्मगुरु पोप प्रांसिस को तोहफे के रूप में दान की है. यह तोहफा पोप प्रांसिस को कंपनी ने टॉप एग्ज़िक्यूटिव्स की मौजूदगी में दिया गया. 12 मई 2018 को इस कार की नीलामी की जाएगी और इसमें मिली रकम सीधे होली पोप को दी जाएगी. पोप ने इस राशी को पॉन्टिफिकल फाउंडेशन के सुपुर्द करना तय कर लिया है. यह (एड टू द चर्च इन नीड) पोप जॉन XXIII कम्युनिटी है जिसके लीडर डॉ. मार्को लैन्ज़ेटा है और इनका साथ सेंट्रल अफ्रीका के कुछ मित्र दे रहे हैं.
     
    lamborghini huracan rwd pope francis
    इससे पहले 2014 में हार्ले-डेविडसन ने भी पोप को एक बाइक गिफ्ट की थी
     
    पोप फ्रांसिस को डोनेट की गई लैंबॉर्गिनी हुराकन कंपनी ने कस्टमाइज़ेशन डिपार्टमेंट के ऐड पर्सोनम ने बनाई है. यह कार सफेद कलर से पेन्ट की गई है जिसपर पीले रंग की स्ट्राइप्स हाईलाइट के तौर पर दी गई हैं. इस कार पर कलर कुछ ऐसे किया गया है कि वह वेटिकन सिटी के झंडे जैसा दिखाई देता है. पोप को कार देने का ये समारोह वेटिकन सिटी में रखा गया था और इस समारोह में लैंबॉर्गिनी ऑटोमोबाइल के सीईओ और चेयरमैन स्टेफानो डोमेनिकली भी मॉजूद थे. इसके साथ ही कार के टैक्निकल वर्कर और कुछ कंपनी मैनेजमेंट के लोग भी वहां समारोह का हिस्सा थे.
     
    lamborghini huracan rwd pope francis
    12 मई 2018 को इस कार की नीलामी की जाएगी और इसमें मिली रकम सीधे होली पोप को दी जाएगी
     
    लैंबॉर्गिनी हुराकन कंपनी की पुरानी कार और काफी प्रचलित स्पोर्ट्स कार गैलार्डो की नई जनरेशन है. कंपनी नई लैंबॉर्गिनी हुराकन में 5.2-लीटर का V8 इंजन लगाया गया है. यह इंजन 593 bhp पावर और 559 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. गौरतलब है कि यह एक स्पोर्ट्स कार है और महज़ 3.2 सेकंड में ही 0-1000 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. कंपनी ने इस कार की टॉप स्पीड 320 किमी/घंटा क्लेम की है. ऐसा पहली बार नहीं कि पोप को किसी ऑटोमेकर कंपनी ने तोहफा दिया हो, 2014 में हार्ले-डेविडसन ने भी पोप को एक मोटरसाइकल गिफ्ट की थी. लैंबॉर्गिनी हुराकन की इस कार की कीमत लगभग 1 करोड़ 87 लाख रुपए है.
     
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय लैंबॉर्गिनी मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें