लॉगिन

लैंबोर्गिनी हुराकैन स्पाइडर जल्द होगी भारत में लॉन्च, जानें इस शानदार कार की खासियत

इटली की मशहूर सुपरकार निर्माता कंपनी लैंबोर्गिनी बहुत जल्द भारत में अपनी एक शानदार कार लॉन्च करने जा रही है। लैंबोर्गिनी हुराकैन स्पाइडर को 5 मई को भारत में लॉन्च किया जाएगा।
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 28, 2016

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    इटली की मशहूर सुपरकार निर्माता कंपनी लैंबोर्गिनी बहुत जल्द भारत में अपनी एक शानदार कार लॉन्च करने जा रही है। लैंबोर्गिनी हुराकैन स्पाइडर को 5 मई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। ये रेग्युलर लैंबोर्गिनी हुराकैन के कनवर्टेबल वर्जन है। इस कार में वो सारे फीचर्स मौजूद हैं जो इसके स्टैंडर्ड वर्जन में उपलब्ध हैं। इसके अलावा सॉफ्ट-टॉप कनवर्टेबल रूफ इस कार की खूबसूरती को और बढ़ा रहा है। कंपनी का दावा है कि इस कार रूफ-टॉप 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से महज़ 18 सेकेंड में खुल जाता है।

    इस शानदार सुपरकार में 5.2-लीटर V10 इंजन लगाया गया है जो 610 बीएचपी का जबरदस्त पावर और 560Nm का शानदार टॉर्क देता है। इस इंजन को 7-स्पीड LDF डुअल-क्लच ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। ये कार महज़ 3.4 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। कार की टॉप-स्पीड 324 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
     
    लैंबोर्गिनी हुराकैन स्पाइडर- रियर प्रोफाइल

    लैंबोर्गिनी हुराकैन स्पाइडर- रियर प्रोफाइल


    कंपनी ने पावरफुल इंजन से लैस इस कार को खास तौर पर डिजाइन किया है। कार को हाइब्रिड अल्युमीनियम और कार्बन फाइबर फ्रेम पर डिजाइन किया है। कार की बॉडी अल्युमीनियम और कंपोजिट मैटेरियल से तैयार की गई है। लैंबोर्गिनी हुराकैन स्पाइड का ड्राई वेट 1,542 किलोग्राम का है जो स्टैंडर्ड मॉडल से करीब 120 किलोग्राम ज्यादा है।
     
    लैंबोर्गिनी हुराकैन स्पाइडर- साइड प्रोफाइल

    लैंबोर्गिनी हुराकैन स्पाइडर- साइड प्रोफाइल


    इस पावरफुल और मज़बूत कार की ब्रेकिंग सिस्टम को भी अत्याधुनिक बनाया गया है। कार में वैक्यूम ब्रेक बूस्टर के साथ डुअल हाइड्रॉलिक सर्किट ब्रेक सिस्टम लगाया गया है। कार के फ्रंट और रियर ब्रेक यूनिट में कार्बो-सेरामिक ब्रेक, फ्रंट में 6-सिलिंडर ब्रेक कैलिपर और रियर में 4-सिलिंडर ब्रेक कैलिपर लगाया गया है।

    दोनों ही व्हील में 20-इंच का Pirelli Pzero टायर लगाया गया है। ये कार डुअल स्टेज ड्राइवर एयरबैग, फ्रंट एडैप्टिव पैसेंजर एयरबैग और साइड एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स से भी लैस है।
     
    lamborghini huracan spyder 827x510

    लैंबोर्गिनी हुराकैन स्पाइडर


    इस कार को मुंबई के प्रभादेवी इलाके में कंपनी के नए शोरूम में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कार की कीमत लॉन्च के वक्त ही पता चल पाएगी लेकिन माना जा रहा है कि लैंबोर्गिनी हुराकैन स्पाइडर की कीमत 3.5 करोड़ रुपये के आसपास होगी।
    Calendar-icon

    Last Updated on April 28, 2016


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय लैंबॉर्गिनी मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें