लेक्सस ने भारत में अपनी सबसे सस्ती कार की कीमत बढ़ाई

हाइलाइट्स
जापानी लक्ज़री कार कंपनी लेक्सस ने देश में अपनी सबसे सस्ती कार ES 300h की कीमतें बढ़ाने का पैसला किया है. हांलाकि कंपनी मे यह नहीं बताया है कि कीमत में बढ़ोतरी की मात्रा क्या होगी. सात ही ने यह भी साफ किया है कि कीमत में बढ़ोतरी केवल लेक्सस ES 300h के लिए है और नई कीमतें जुलाई 2023 से लागू होंगी.

इससे पहले जनवरी में भी कंपनी ने कार की कीमत में इज़ाफा किया था.
भारत में लेक्सस के एमडी नवीन सोनी ने कहा, ”लेक्सस इंडिया में हम शानदार वाहन पेश करने और अपने सम्मानित ग्राहकों को बढ़िया सेवा देने के लिए हमेशा तैयार हैं. मौजूदा हालातों को देखते हुए हम लेक्सस ES 300h लक्ज़री सेडान की कीमतें बढ़ाने पर मजबूर है. हम अपने ग्राहकों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि हम विभिन्न लागत दबावों के बावजूद इस तरह की वृद्धि को कम करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.”
यह भी पढ़ें: लेक्सस ने भारत में लॉन्च की अपनी RX लग्जरी एसयूवी, कीमत ₹ 95.8 लाख
नई लेक्सस ES 300h को देश में 2022 में रु 59.71 लाख, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. इसके बाद जनवरी में भी कंपनी ने कार की कीमत में इज़ाफा किया था.
Last Updated on June 30, 2023













































