कावासाकी ने दी अपनी नई बाइक A2 Z900 की जानकारी, नए राइडर्स को टार्गेट करके बनाई

कावासाकी ने 2016 के अंत में Z900 लॉन्च की थी और अब कंपनी ने इस बाइक को नए राइडर्स के लिए भी तैयार किया है. कंपनी ने A2 Z900 नाम से यह बाइक बनाई है जो 46.6 बीएचपी से ज्यादा पावर जनरेटर नहीं करती है. लुक और डिज़ाइन के मामले में ये बादक बिल्कुल Z900 जैसी ही दिखती है. जानें किनके लिए बनी है A2 Z900?
हाइलाइट्स
- A2 लायसेंस धारकों के लिए बनीं बाइक 46 बीएचपी पावर जनरेट करती है
- कावासाकी Z900 की डिज़ाइन और इंजन बिल्कुल इसके जैसा ही है
- A2 लायसेंस वाली इस बाइक को 2018 मॉडल के रूप में बेचा जाएगा
कावासाकी ने नए चालकों के लिए एक नई बाइक बनाई है जो कंपनी की एंट्री लेवल बाइक 2018 कावासाकी Z900 है. यूरोप में ड्राइविंग लायसेंस अलग-अलग श्रेणियों में मिलता है और एक तक उम्र और निश्चित साल तक एक्सपीरियंस वाला व्यक्ति ही अनलिमिटेड पावर वाली बाइक चला सकता है. कावासाकी Z900 A2 में कंपनी ने लिमिटेड पावर दिया है जो 46.6 बीएचपी तक है और कंपनी ने इसे दिखने में बिल्कुल 123 बीएचपी पावर वाली Z900 जैसा बनाया है. A2 Z900 नाम की इस बाइक में कावासाकी ने बेहतरीन साउंड के लिए ट्यून्ड एयरबॉक्स असेंबली फीचर दिया है.
लुक और डिज़ाइन के मामले में ये बादक बिल्कुल Z900 जैसी ही दिखती है
कावासाकी ने A2 Z900 में स्लिपर क्लच टैक्टनोलॉजी के साथ कम वजन वाली टुबुलर ट्रैलिस फ्रेम का इस्तेमाल किया है. बाइक में 948 सीसी का इंजन लगाया है और डिज़ाइन, लुक और बॉडी के मामले में ये बिल्कुल Z900 जैसी ही दिखाई देती है. इस बाइक के बारे में कावासाकी मोटर्स यूरोप के डायरेक्टर मोरिहिरो इकोमा का कहना है कि, “Z900 के लॉन्च के बाद ही हमने A2 पर काम करना शुरू कर दिया था. हमने इस बाइक का डिज़ाइन और इसके शानदार लुक को बिल्कुल भी नहीं बदला है और ये बाइक आपको Z900 वाला ही फील देगी.”
ये भी पढ़ें : रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की अपडेटेड क्लासिक 350 और 500, जानें कितनी बदली नई बाइक
कावासाकी ने 2016 के अंत में Z900 लॉन्च की थी
कावासाकी Z900 को 2016 के अंत में लॉन्च किया था और इस बाइक को लोगों ने बहुत पसंद किया है. Z900 का स्टैंडर्ड मॉडल भारत में भी बेचा जा रहा है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 7.68 लाख रुपए रखी गई है. कंपनी ने इस बाइक को यूरोप में ड्राइविंग स्कूल के सीख रहे नए राइडर्स के हिसाब से डिज़ाइन किया है और ये नई बाइक 46.6 बीएचपी पावर से ज्यादा परफॉर्म नहीं करती है. कावासाकी ने फिलहाल इस बाइक की ज्यादा जानकारी मुहैया नहीं कराई है और कीमत के बारे में कंपनी ने कुछ भी बयान अबतक नहीं दिया है.

कावासाकी ने A2 Z900 में स्लिपर क्लच टैक्टनोलॉजी के साथ कम वजन वाली टुबुलर ट्रैलिस फ्रेम का इस्तेमाल किया है. बाइक में 948 सीसी का इंजन लगाया है और डिज़ाइन, लुक और बॉडी के मामले में ये बिल्कुल Z900 जैसी ही दिखाई देती है. इस बाइक के बारे में कावासाकी मोटर्स यूरोप के डायरेक्टर मोरिहिरो इकोमा का कहना है कि, “Z900 के लॉन्च के बाद ही हमने A2 पर काम करना शुरू कर दिया था. हमने इस बाइक का डिज़ाइन और इसके शानदार लुक को बिल्कुल भी नहीं बदला है और ये बाइक आपको Z900 वाला ही फील देगी.”
ये भी पढ़ें : रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की अपडेटेड क्लासिक 350 और 500, जानें कितनी बदली नई बाइक

कावासाकी Z900 को 2016 के अंत में लॉन्च किया था और इस बाइक को लोगों ने बहुत पसंद किया है. Z900 का स्टैंडर्ड मॉडल भारत में भी बेचा जा रहा है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 7.68 लाख रुपए रखी गई है. कंपनी ने इस बाइक को यूरोप में ड्राइविंग स्कूल के सीख रहे नए राइडर्स के हिसाब से डिज़ाइन किया है और ये नई बाइक 46.6 बीएचपी पावर से ज्यादा परफॉर्म नहीं करती है. कावासाकी ने फिलहाल इस बाइक की ज्यादा जानकारी मुहैया नहीं कराई है और कीमत के बारे में कंपनी ने कुछ भी बयान अबतक नहीं दिया है.
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.












































































