महिंद्रा साल के अंत में कारों पर दे रही है Rs. 3.06 लाख तक की छूट
हाइलाइट्स
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में लॉन्च हुई थार एसयूवी को छोड़कर लगभग सभी मॉडलों के लिए साल के अंत में लाभों की घोषणा की है. आधिकारिक वेबसाइट पर डाले गए ये ऑफर रु 3.06 लाख तक के हैं. इसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट छूट और अतिरिक्त ऑफ़र शामिल हैं. लाभ केवल 31 दिसंबर, 2020 यानि इस महीने के लिए ही मान्य हैं. शहरों और क्षेत्रों के हिसाब से इनमें फर्क हो सकते हैं. सबसे बड़ी छूठ कंपनी की सबसे महंगी कार Alturas G4 पर है.
रु 3 लाख से ज़्यादा के फायदे Alturas G4 एसयूवी पर दिए जा रहे हैं.
एसयूवी पर रु 3.06 लाख तक के लाभ दिए जा रहे हैं. कार पर रु 2.20 लाख तक की नकद छूट के अलावा रु 50,000 तक का एक्सचेंज बोनस भी है. साथ ही रु 16,000 और रु 20,000 तक की कॉर्पोरेट छूट और अन्य लाभ भी हैं. वहीं महिंद्रा बोलेरो पर रु 10,000 तक के नकद लाभों के साथ-साथ ₹ 4,000 के कॉर्पोरेट ऑफर भी उपलब्ध हैं. XUV500 पर दी जाने वाली कुल छूट रु 51,200 तक की है. इसमें रु 12,200 तक का नकद लाभ, रु 20,000 तक का एक्सचेंज बोनस और रु 9,000 तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिलेगा.
यह भी पढ़ें: महिंद्रा का अनुमान, पुर्ज़ों की पूर्ति में कमी के चलते गिर सकता है वाहनों का उत्पादन
महिंद्रा स्कॉर्पियो रु 30,600 तक के अधिकतम लाभ के साथ आ रही है.
महिंद्रा स्कॉर्पियो रु 30,600 तक के अधिकतम लाभ के साथ आ रही है. इसमें रु 15,000 तक का एक्सचेंज बोनस, रु 4,500 तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 10,000 तक के अतिरिक्त लाभ शामिल हैं. एक्सयूवी 300 को रु 25,000 का एक्सचेंज बोनस और रु 4,500 तक के अतिरिक्त ऑफर के साथ पेश किया गया है. वहीं Marazzo को खरीदने के इच्छुक ग्राहक कुल रु 36,000 तक का लाभ उठा सकते हैं. इसमें रु 15,000 तक का एक्सचेंज लाभ और रु 6,000 तक का कॉर्पोरेट ऑफर भी हैं.