महिंद्रा eKUV100 के भारत में लॉन्च की जानकारी आई सामने, मिलेगी बढ़िया रेन्ज
हाइलाइट्स
महिंद्रा भारत में जल्द यानी अगले तीन महीने के भीतर इलेक्ट्रिक KUV100 लॉन्च करने वाली है. महिंद्रा ट्रेओ ज़ोर इलेक्ट्रिक तीन-पहिया लॉन्च करते समय डॉ. पवन गोयनका ने कहा कि, “ऑटो एक्सपो 2020 में महिंद्रा eKUV100 को पेश किया गया था. eKUV100 को शेयर्ड मोबिलिटी या कहें तो टैक्सी के रूप में इस्तेमाल के हिसाब से बनाया जा रहा है, यह भारत की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार होगी जिसे अगले तीन महीने में भारत में लॉन्च किया जाएगा.” यहां तक कि कंपनी ने ऑटो एक्सपो में ही कार की भारत में एक्सशोरूम कीमत का ऐलान कर दिया था जो रु 8.25 लाख है.
eKUV100 को जहां शेयर्ड मोबिलिटी के लिए लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ा जा रहा है, गोयनका ने स्पष्ट किया कि निजी कार के रूप में भी इस कार को खरीदा जा सकता है. ट्रेओ ज़ोर लॉन्च के समय सवाल-जवाब के दौर में गोयनका ने कहा कि, “प्रारंभिक दौर में मुख्य रूप से eKUV100 को फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए पेश किया जाएगा. अगर ग्राहक इसे निजी कार के रूप में खरीदना चाहते हैं तो इसे खरीद सकते हैं, लेकिन हमारा मार्केटिंग प्रचार फ्लीट ऑपरेटर्स को लक्ष्य बनाकर किया जाएगा.”
ये भी पढ़ें : रेनॉ ज़ोए ईवी हैचबैक भारत में टेस्टिंग के समय दिखाई दी, देश में हो सकती है लॉन्च
इलैक्ट्रिक कार में 40 किवा इलैक्ट्रिक मोटर लगी है जो 53 बीएचपी पावर और 120 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करती है. इस मोटर के साथ 15.9 किवा की लीथियम-आयन बैटरी लगाई गई है जो सिंगल-चार्ज में 120 किमी रेन्ज वाली है. महिंद्रा ने ऑटो एक्सपो 2020 में eXUV300 भी पेश की थी. इसमें 40 किवा इलैक्ट्रिक बैटरी पैक लगाया गया है जो एक चार्ज में कार को 300 किमी की रेन्ज देता है और ये अधिकतम 130 बीएचपी पावर जनरेट करती है.