वित्तीय वर्ष 2021 में लॉन्च होगी महिंद्रा eXUV300, eKUV100 की डिलेवरी में भी देरी
हाइलाइट्स
महिंद्रा इस साल कई नए वाहन लॉन्च करने का इरादा लेकर चल रही थी, लेकिन बाकी निर्माता कंपनियों की तरह इसे भी कोरोना वायरस महामारी के चलते अपनी कई कारों के लॉन्च को आगे बढ़ाना पड़ रहा है. महिंद्रा इस साल भी अपने कई उत्पाद पेश करने वाली है जिनमें नई जनरेशन महिंद्रा थार शामिल है और इसकी जानकारी हम आपको कई बार दे चुके हैं. कंपनी की इलैक्ट्रिक कार लाइन-अप का लॉन्च टाल दिया गया है. महिंद्रा eKUV100 को इसी साल के अंत तक बाज़ार में लॉन्च किया जाना था, लेकिन अब इसे अगले वित्तीय वर्ष में लॉन्च करने का प्लान बना रही है, वहीं अगले साल लॉन्च की जाने वाली eXUV300 को भी सही समय पर लॉन्च करने का प्रयास किया जा रहा है.
फ्रीव्हीलिंग विद SVP के हालिया वेबिसोड में कार एंड बाइक के एडिटर इन चीफ सिद्धार्थ विनायक पाटणकर से बातचीत के दौरान महिंद्रा की सेल्स और मार्केटिंग के चीफ वीजय राम नाकरा ने बताया कि, “eXUV300 में अभी समय है जो वित्तीय वर्ष 2020-21 नहीं है. मुझे लगता है कि हमारे पास इस डेडलाइन से पहले काम खत्म करने का मौका है. लेकिन हमने eKUV100 पर सीधा असर पड़ते देखा है जो अबतक ग्राहकों को उपलब्ध नहीं कराई जा सकी है. हमने ऑटो एक्सपो में eKUV100 लॉन्च की है जिसे ग्राहकों को साल के अंत तक सुपुर्द करने का इरादा रखा गया था, इस प्रक्रिया में भी हमें थोड़ी देरी हो सकती है.”
ये भी पढ़ें : महिंद्रा ने कारों की कॉन्टैक्टलेस और डिजिटल सर्विस शुरू की
महिंद्रा eKUV100 को ऑटो एक्सपो 2020 में लॉन्च किया गया था जिसकी भारत में एक्सशोरूम कीमत 8 लाख 25 हज़ार रुपए रखी गई थी. फिलहाल ये भारत की सबसे सस्ते इलैक्ट्रिक कार बनी हुई है. इलैक्ट्रिक कार में 40 किवा इलैक्ट्रिक मोटर लगी है जो 53 बीएचपी पावर और 120 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करती है. इस मोटर के साथ 15.9 किवा की लीथियम-आयन बैटरी लगाई गई है जो सिंगल-चार्ज में 120 किमी रेन्ज वाली है. महिंद्रा ने ऑटो एक्सपो 2020 में eXUV300 भी पेश की थी. इसमें 40 किवा इलैक्ट्रिक बैटरी पैक लगाया गया है जो एक चार्ज में कार को 300 किमी की रेन्ज देता है और ये अधिकतम 130 बीएचपी पावर जनरेट करती है.