लॉगिन

महिंद्रा ने एक्सयूवी 400 के स्पेशल एडिशन की चाबी नीलामी के विजेता को सौंपी

श्री करुणाकर कुंदावरम ने एक्सयूवी 400 के एक्सक्लूसिव एडिशन को ₹1 करोड़ 75 हज़ार में नीलामी में खरीदा है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 10, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    महिंद्रा XUV400 का एकमात्र वैरिएंट जिसे हाल ही में दान के लिए पैसे जुटाने के लिए नीलाम किया गया था, महिंद्रा इंडिया द्वारा इसके मालिक को सौंप दिया गया है. विजेता, हैदराबाद के करुणाकर कुंदावरम ने विजयी बोली रु 1 करोड़ 75 हज़ार की लगाई और चाबियां उन्हें किसी और ने नहीं बल्कि खुद श्री आनंद महिंद्रा ने सौंपी. विजेता की बोली की घोषणा पिछले दिसंबर में नीलामी शुरू होने के एक महीने बाद की गई थी.

    XUV

    यह कार का एक विशेष एडिशन है जिसे महिंद्रा के डिजाइन प्रमुख प्रताप बोस ने रिमज़िन दादू के सहयोग से डिजाइन किया था, जो दिल्ली में एक फैशन डिजाइनर हैं. कार को नीले रंग में रंगा गया है और इसमें कुछ विशेष बाहरी विशेषताएँ जैसे तांबे के एक्सेंट, काले अलॉय व्हील्स, एक तांबे की छत और रिमज़िन दादू एक्स बोस ब्रांडिंग पूरी कार में है. यह ब्रांडिंग कार के कैबिन में भी दिखाई देती है. विजेता को एक्सेसरीज की रेंज भी मिलेगी जिसमें प्रीमियम डफेल बैग, कीहोल्डर्स और सीट कवर शामिल हैं. कार, मानक XUV 400 की तरह ही इसमें भी इलेक्ट्रिक मोटर पेश की गई है जो 39.4 kWh बैटरी पैक के साथ आती है और जिसे 145 bhp ताकत देने के लिए तैयार किया गया है.

    XUV

    नीलामी से प्राप्त राशि या तो महिंद्रा राइज़ सस्टेनेबिलिटी चैंपियन अवार्ड्स के विजेताओं को दी जाएगी या विजेता की पसंद की चैरिटी के लिए दी जाएगी. विजेता जिस भी संस्था को दान करने का चुनाव करेगा, महिंद्रा अपनी तरफ से उसके बराबर राशि भी प्रदान करेगी.
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें