लॉगिन

महिंद्रा ने भारत में लॉन्च की और भी सस्ती मोजो UT 300, मार्च में खरीदी तो होगा ये फायदा

महिंद्रा की मोजो के सस्ते वेरिएंट के बारे में कुछ समय पहले ही जानकारी दी थी, अब कंपनी ने इसे भारत में लॉन्च कर दिया है. महिंद्रा टू-व्हीलर्स ने देश में मोजो UT 300 लॉन्च की है जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 1.49 लाख रुपए है. टैप कर जानें मार्च में कंपनी ग्राहकों को देने वाली है कितना बड़ा डिस्काउंट?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 5, 2018

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    महिंद्रा की मोजो के सस्ते वेरिएंट के बारे में हमने आपको कुछ समय पहले ही जानकारी दी थी और अब कंपनी ने इसे भारत में लॉन्च कर दिया है. महिंद्रा टू-व्हीलर्स ने देश में मोजो UT 300 लॉन्च कर दी है जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 1.49 लाख रुपए रखी गई है. कंपनी ने UT 300 को ओरिजनल महिंद्रा मोजो के आधार पर बनाया है जिसे 2015 में पहली बार लॉन्च किया गया था. हालांकि पिछली मोजो के मुकाबले नई बाइक में कई सारे फीचर्स नहीं दिए गए हैं ताकि इसे और भी ज़्यादा सस्ता किया जा सके. कंपनी की मानें तो UT का मतलब यूनीवर्सल टूरिंग से है. बता दें कि महिंद्रा टू-व्हीलर इस बाइक को इंट्रोडक्टरी कीमत पर 10,000 रुपए और सस्ता बेच रही है. ये डिस्काउंट बाइक की कीमत के अलावा दिया जाएगा. यह भी बता दें कि कंपनी इस 10,000 रुपए के डिस्काउंट को सिर्फ मार्च 2018 तक ही मुहैया कराएगी.
     
    mahindra mojo ut 300
    कंपनी इस 10,000 रुपए के डिस्काउंट को सिर्फ मार्च 2018 तक ही मुहैया कराएगी
     
    महिंद्रा टू-व्हीलर्स ने मोजो UT 300 में XT 300 की अंडरपिनिंग इस्तेमाल की हैं, लेकिन इसमें नए फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है. बाइक में 295cc का लिक्विड-कूल्ड, 4-वाल्व, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया गया है. फिलहाल कंपनी ने इस बाइक के पावर की जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है. नई मोजो में महिंद्रा ने कार्बोरेटेड फ्यूल सिस्टम दिया है, वहीं पिछले मॉडल में कंपनी ने मोजो में फ्यूल इंजैक्टेशन सिस्टम दिया था. इसके अलावा कंपनी ने बाइक के अगले व्हील में 320 mm पेटल डिस्क ब्रेक्स के साथ 17-इंच ट्यूबलैस टायर्स और गैस चार्ज्ड मोनोशॉक रियर सस्पेंशन दिया है.

    ये भी पढ़ें : ज़ीरो ने हटाया अपनी बिल्कुल नई इलैक्ट्रिक मोटरसाइकल से पर्दा, एक चार्ज में चलेगी 250 km
     
    महिंद्रा मोजो UT 300 में कंपनी ने भले ही कीमत गिराने के लिए फीचर्स कम दिए हों, लेकिन इस बाइक को अब भी टूरिंग फ्रेंडली बनाया गया है जिसमें 21 लीटर का फ्यूल टैंक, अपराइट राइडिंग पोज़िशन और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंट्रोल शामिल है. XT 300 में जहां कंपनी ने पिरेली टायर्स दिए थे, वहीं नई मोजो UT 300 में पिरेली तो नहीं लेकिन एमआरएफ टायर्स दिए गए हैं. महिंद्रा ने पुरानी मोजो और नई मोजो की कीमत में लगभग 20,000 रुपए का अंतर ला दिया है जिससे नई मोजो UT 300 में USD फोर्क्स, इलैक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजैक्शन सिस्टम और पिरेली टायर्स नहीं दिए गए हैं. बता दें कि कंपनी ने दोनों ही बाइक्स में ABS मुहैया नहीं कराया है.

    ये भी पढ़ें : रॉयल एनफील्ड ने भारत में लॉन्च की 2 नई थंडरबर्ड X, जानें क्या है इनकी कीमत
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें