महिंद्रा ने वापस बुलाए करीब 30,000 पिक-अप वाहन, जानें क्या है रिकॉल की वजह

हाइलाइट्स
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल में अपने 29,878 पिक-अप वाहनों के लिए रिकॉल जारी किया है और सस्पेंशन के लिए गलत तरीके से लगाए गए फ्लूड पाइप को बदलने के लिए कंपनी ने इन वाहनों को वापस बुलाया है. भारतीय वाहन निर्माता कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक ऐक्सचेंज में एक रेगुलेटरी फाइलिंग के दौरान बताया कि वापस बुलाए गए करीब 30 हज़ार वाहनों का उत्पादन जनवरी 2020 से फरवरी 2021 के बीच किया गया है. महिंद्रा ऑटोमोटिव जांच और पुर्ज़ां बदलने का काम मुफ्त में करने वाली है.

कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि, “वापस बुलाए गए सभी प्रभावित वाहन एक बैच तक ही सीमित संख्या में बनाए गए हैं और यह कंपनी की ग्राहकों के लिए केंद्रित पहुंच का हिस्सा है. यह कदम वाहनों को वापस बुलाने के लिए किए गए वॉलेंटरी कोड पर भी खरा उतरता है.” रेगुलेटरी फाइलिंग में महिंद्रा ने कहा कि, “जिन ग्राहकों ने कंपनी निजी तौर पर संपर्क करेगी, उनके वाहनों की जांच और उन्हें दुरुस्त करने का काम मुफ्त में किया जाएगा. ग्राहकों को झंझट मुक्त अनुभव देने के लिए कंपनी ने मुस्तैदी से यह कदम उठाया है.”
ये भी पढ़ें : महिंद्रा की जिस SUV का बेसब्री से हो रहा है इंतज़ार, उसपर से इस तारीख को हटेगा पर्दा
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले महीने ही करीब 600 वाहन वापस बुलाए हैं जिनका उत्पादन कंपनी के नाशिक प्लांट में किया गया है और खराब तेल की वजह से इंजन के पुर्ज़े गर्म होने और खराब होने की आशंका से कंपनी ने यह रिकॉल किया था. महिंद्रा के इस प्लांट में सभी प्रभावित वाहनों का उत्पादन जून 2021 से 2 जुलाई 2021 के बीच किया गया है.