carandbike logo

थार के अलावा महिंद्रा ने जून 2021 में अपनी कारों पर दिए Rs. 3 लाख तक फायदे

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mahindra Rolls Out Discounts Of Up To 3 Lakh Rupees In June 2021
भारतीय वाहन निर्माता ने सभी फायदे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिए हैं जिनमें रु 16,500 से लेकर रु 3.01 लाख तक लाभ दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 21, 2021

हाइलाइट्स

    महिंद्रा एंड महिंद्रा ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नई जनरेशन थार ऑफ-रोड SUV को छोड़कर बाकी सभी कारों पर जून 2021 में दमदार ऑफर्स पेश किए हैं. भारतीय वाहन निर्माता ने सभी फायदे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिए हैं जिनमें रु 16,500 से लेकर रु 3.01 लाख तक लाभ दिया गया है. इस ऑफर्स में नकद छूट, ऐक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और अलग से ऑफर्स शामिल हैं. बता दें कि कंपनी ने सभी फायदे 30 जून 2021 तक ही उपलब्ध कराए हैं और अलग-अलग डीलाशिप पर इन ऑफर्स में भी बदलाव हो सकते हैं.

    guobvp8cXUV300 पर कुल रु 44,000 तक फायदे मिल रहे हैं

    महिंद्रा ऑटोमोटिव ने अल्तुरस G4 SUV पर सबसे ज़्यादा रु 3.01 लाख का फायदा पेश किया है. इसमें रु 2.2 लाख तक नकद छूट और रु 50,000 तक ऐक्सचेंज बोनस शामिल हैं. यहां ग्राहकों को कॉर्पोरेट डिस्काउंट और अन्य ऑफर्स में क्रमशः रु 11,500 तक और रु 20,000 तक फायदे मिलेंगे. महिंद्रा KUV100 NXT पर कंपनी ने कुल रु 61,055 तक लाभ दिया है जिसमें रु 38,055 तक नकद छूट, रु 20,000 तक ऐक्सचेंज बोनस और रु 3,000 तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. XUV300 पर कुल रु 44,000 तक फायदे मिल रहे हैं जिनमें रु 5,000 तक नकद छूट, रु 25,000 तक ऐक्सचेंज बोनस और रु 4,000 तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट के अलावा अलग से रु 10,000 तक लाभ दिया गया है.

    ये भी पढ़ें : महिंद्रा XUV700 परीक्षण के दौरान फिर दिखी, जानें किन फीचर्स से होगी लैस

    choij6j8महिंद्रा बोलेरो पर कुल रु 16,500 तक लाभ मिला है

    महिंद्रा मराज़ो पर कुल रु 40,200 तक लाभ मिला है जिसमें रु 20,000 तक कैश डिस्काउंट, रु 15,000 तक ऐक्सचेंज बोनस और रु 5,200 तक कॉर्पोरेट लाभ शामिल हैं. कंपनी ने स्कॉर्पियो पर कुल रु 36,042 तक फायदे उपलब्ध कराए हैं जिनमें रु 15,000 तक की नकद छूट, रु 4,000 तक कॉर्पोरेट ऑफर्स और रु 17,042 तक अन्य लाभ आते हैं. महिंद्रा XUV500 पर कुल 1.89 लाख तक फायदा मिला है जिसमें रु 1.13 लाख तक नकद छूट, रु 50,000 तक ऐक्सचेंज बोनस, रु 6,500 तक कॉर्पोरेट लाभ और रु 20,000 तक अलग से फायदे शामिल हैं. अंत में महिंद्रा बोलेरो पर कुल रु 16,500 तक लाभ मिला है, इसमें रु 3,500 तक नकद छूट, रु 10,000 तक ऐक्सचेंज बोनस और रु 3,000 तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय महिंद्रा मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल