महिंद्रा कार खरीदने का बना रहे हैं प्लान तो यही है सही समय, नए साल में बढ़ेंगे दाम
हाइलाइट्स
महिंद्रा की कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो जल्दी करें, अगली महीने या कहें तो अगले साल से इन कारों की कीमतों में इज़ाफा किया जाने वाला है. कंपनी जनवरी 2021 से अपने सभी वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली है जिसकी वजह लागत मूल्य में अचानक हुई बढ़ोतरी और कई आर्थिक पहलुओं को बताया है. महिंद्रा ऑटोमोटिव ने अभी यह नहीं बताया है कि कारों के दाम कितने बढ़ाए गए हैं, लेकिन कंपनी जल्द ही इसकी जानकारी उपलब्ध कराएगी.
पैसेंजर वाहनों के अलावा महिंद्रा कमर्शियल वाहनों की कीमतों में भी बढ़ोतरी करने वाली है. ऐसे में नेविस्टार, पिक-अप और सुप्रो रेन्ज के साथ बाकी वाहनों की कीमतें बढ़ेंगी, यहां भी कंपनी ने कीमतों में बढ़ोतरी का प्रतिशत नहीं बताया है. महिंद्रा ने नवंबर 2020 में नई जनरेशन थार की कीमतें बढ़ाई हैं और अबतक यह स्पष्ट नहीं किया है कि एसयूवी की कीमतों में कितना इज़ाफा हुआ है. महिंद्रा थार को भारत में रु 9.80 लाख की खास शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है जो टॉप मॉडल के लिए रु 12.90 लाख तक जाती है.
ये भी पढ़ें : महिंद्रा और ह्यून्दे ने ग्राहकों के लिए विशेष सर्विस कैंप लगाए
अगले साल की शुरुआत से वाहनों की कीमतें बढ़ाने वाली बड़ी निर्माता कंपनियों में महिंद्रा भी शामिल हो गई है. इससे पहले मारुति सुज़ुकी, ह्यून्दे इंडिया जैसी बड़ी कंपनियां दाम में इज़ाफे का ऐलान की चुकी हैं. नए साल की शुरुआत में कीमत बढ़ाना अब वाहन निर्माताओं की एक ट्रेंड सा बन गया है जिसकी वजह लागत मूल्य में बढ़ोतरी और ट्रांसपोर्टेशन लागत को ठहराया जाता है. इन सबके अलावा निर्माता कंपनियां अपने वाहनों पर आकर्षक छूट और लाभ भी मुहैया करा रही हैं जिसका उद्देश्य ग्राहकों को फायदा पहंचाने के साथ मौजूदा स्टॉक को खत्म करने का भी है.