महिंद्रा थार ने पार किया 55,000 बुकिंग का आंकड़ा, मिल रही 10 महीने की वेटिंग
हाइलाइट्स
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नई जनरेशन थार के लिए 50,000 बुकिंग्स हासिल करने का ऐलान किया है जिसे कंपनी ने अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया है. इस ऑफ-रोडर एसयूवी ने बुकिंग की संख्या महज़ 8 महीने में पार कर ली है जो साबित करता है कि नई थार को काफी पसंद किया जा रहा है, बता दें कि यह बुकिंग 10 महीने की वेटिंग मिलने के बावजूद कंपनी ने पाई है. महिंद्रा का कहना है कि नासिक उत्पादन प्लांट और सप्लायर दोनों की तरह से इस मांग को पूरा करने में तेज़ी लाने का काम शुरू कर दिया गया है ताकि बढ़ती मांग के साथ वेटिंग पीरियड को भी कम किया जा सके.
नई थार को हार्ड-टॉप और सॉफ्ट-टॉप दोनों विकल्प दिए गए हैं. नई थार को 650 मिमी गहरे पानी में चलाया जा सकता है और इसका ग्राउंड क्लियरेंस 226 मिमी है और 16-इंच अलॉय व्हील वाले वेरिएंट्स में ये उपलब्ध नहीं होगा. नई थार के साथ पहली बार टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है. ये 7-इंच का है जो इन-बिल्ट नेविगेशन और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आता है जिसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो आते हैं. बाकी फीचर्स में मैन्युअल एचवीएसी, पावर विंडो, दो यूएसबी पोट्स, एक 12 वोल्ट पावर सॉकेट, रिमोट लॉकिंग, सेंट्रल लॉकिंग, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर्स और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे कई और फीचर्स शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : 2021 फोर्स गुरखा SUV के लॉन्च से पहले ब्रोशर की फोटो इंटरनेट पर लीक हुई
नई 2020 महिंद्रा थार एएक्स ट्रिम में थार 16-इंच के स्टील व्हील्स, कम उपकरणों और बिना ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के आई है. एलएक्स वेरिएंट के साथ 18-इंच के अलॉय व्हील्स, ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और अधिक फीचर्स दिए गए हैं. नई थार को 2.0-लीटर एमस्टैलियन 15 टीजीडीआई पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 150 बीएचपी पावर और 320 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. ऑफ-रोडर के साथ 2.2-लीटर एमहॉक 130 डीजल इंजन भी मिला है जो 130 बीएचपी पावर और 300 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. दोनों इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया गया है, लेकिन सिर्फ एलएक्स ट्रिम के साथ.