carandbike logo

महिंद्रा ने 1 लाख थार बनाने का आंकड़ा पार किया

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mahindra Thar Production Crosses 1 Lakh Unit Milestone
अक्टूबर 2020 में भारत में एसयूवी के लॉन्च होने के 2.5 साल के भीतर इसके निर्माण में यह मील का पत्थर आया है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 29, 2023

हाइलाइट्स

    महिंद्रा थार ने भारत में 1 लाख वाहन निर्माण मील का पत्थर पार कर लिया है. अक्टूबर 2020 में लॉन्च हुई, एसयूवी 2.5 साल से कम समय में 1 लाख वाहन बनाने का मील का पत्थर पार करने में सफल रही है. पिछली पीढ़ी की थार की तुलना में, वर्तमान मॉडल को अधिक आराम और फीचर्स और बेहतर एर्गोनॉमिक्स के साथ ऑफ-रोड फोकस बनाए रखते हुए अधिक जीवन शैली-केंद्रित वाहन के रूप में लॉन्च किया गया है.

    Mahindra Thar 2022 09 07 T10 09 55 607 Z

    मील के पत्थर पर टिप्पणी करते हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के अध्यक्ष-ऑटोमोटिव डिवीजन विजय नाकरा ने कहा, "महिंद्रा थार की 100,000 वाहनों की बिक्री के इस महत्वपूर्ण मील के पत्थर तक पहुंचने पर हमें अविश्वसनीय रूप से गर्व है. यह एक एसयूवी है जिसने कल्पना और रोमांच के साथ दिलों पर कब्जा कर लिया है. हमने थार को एक जबरदस्त ऑफ-रोडर से एक ऐसे वाहन के रूप में विकसित होते देखा है जो स्वतंत्रता, जुनून और परम जीवन शैली एसयूवी का प्रतीक बन गया है."

     

    अक्टूबर 2020 में आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने से पहले वर्तमान-जेनरेशन थार ने 15 अगस्त, 2020 को अपनी शुरुआत की थी. एसयूवी को तीन-दरवाजे वाली बॉडी स्टाइल में हार्ड और सॉफ्ट-टॉप विकल्पों के विकल्प के साथ दो वैरिएंट में पेश किया गया था. SUV को 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन या 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया गया था, दोनों को मैनुअल या ऑटोमेटिर गियरबॉक्स और चार-पहिया ड्राइव के साथ जोड़ा गया था.

    Mahindra Thar 2 WD 21 2023 01 08 T07 38 37 474 Z

    महिंद्रा ने 2023 की शुरुआत में रियर-व्हील ड्राइव वैरिएंट की शुरुआत के साथ इस रेंज का और विस्तार किया. रियर-व्हील ड्राइव थार पेट्रोल ने उसी 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन को बरकरार रखा, जबकि डीजल इंजन अब 2.2-लीटर की जगह 1.5-लीटर के साथ आता है.
     

    Calendar-icon

    Last Updated on March 29, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल