लॉगिन

जल्द आने वाली महिंद्रा एक्सयूवी 400 को मिलेंगे तीन वैरिएंट्स

महिंद्रा की पहली EV एसयूवी का सबसे महंगा वैरिएंट में कनेक्टेड कार तकनीक, सनरूफ और छह एयरबैग जैसे फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 28, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    महिंद्रा ने कुछ महीने पहले पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार एक्सयूवी400 को पेश किया था, जो एक्सयूवी300 कॉम्पैक्ट एसयूवी पर आधारित है. जनवरी 2023 में इसके लॉन्च से पहले, हमारे पास उन वेरिएंट्स की जानकारी है जो संभवतः एक्सयूवी400 ईवी के कुल तीन वेरिएंट में आएगी. एक्सयूवी400 वैरिएंट के बेस मॉडल को ईपी और ईएल कहे जाने की संभावना है, जबकि इसमें क्या फीचर्स मिलेंगे फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं है, सबसे महंगे वेरिएंट में महिंद्रा के एड्रेनो एक्स सॉफ्टवेयर के साथ 7.0-इंच टचस्क्रीन, सिंगल-पैन सनरूफ और ओवर-द-एयर (OTA) के साथ कनेक्टेड कार तकनीक जैसे फीचर्स मिलेंगे. सुरक्षा के लिहाज से इसमें छह एयरबैग, ऑल-राउंड डिस्क ब्रेक और आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज दिया गया है. ईवी के लॉन्च के आस-पास सभी तीन प्रकारों के वैरिएंट्स में क्या फीचर्स मिलेंगे इसकी अधिक जानकारी सामने आएंगी.

    यह भी पढ़ें: महिंद्रा XUV400 इलेक्ट्रिक एसयूवी का रिव्यू

    Mahindra

    एक्सयूवी400 में 39.4kWh का बैटरी पैक मिलता है जो फ्रंट-एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर को ताकत भेजता है और 150hp और 310Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. महिंद्रा का कहना है कि एक्सयूवी400, 8.3 सेकंड में 0-100kph की रफ्तार से दौड़ सकती है, जो इसे अपने सेग्मेंट में सबसे तेज़ बनाता है और इसकी अधिकतम गति 150kph है.

    MIDC के अनुसार एक्सयूवी400 ईवी  सिंगल चार्ज पर 456किमी तक की रेंज का दावा करती है. 50kW DC फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर, एक्सयूवी400 50 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है. ईवी एसयूवी में तीन ड्राइविंग मोड - फन, फास्ट और फीयरलेस दिया गया है - जो स्टीयरिंग और थ्रॉटल प्रतिक्रिया के साथ-साथ रीजेनरेटिव ब्रेकिंग के स्तर को एडजस्ट करते हैं.

    Mahindra

    हालांकि महिंद्रा ने अभी इसकी लॉन्च की तारीख की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन एक्सयूवी400 ईवी की कीमत जनवरी 2023 में सामने आएंगी. हमें उम्मीद है कि कीमतें ₹18 लाख से ₹20 लाख (एक्स-शोरूम) के आसपास होंगी. लॉन्च होने के बाद एक्सयूवी400 टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स को टक्कर देगी. एक्सयूवी400 महिंद्रा की आगामी EV में से पहली है जिसमें 2024 से XUV.e और BE रेंज भी शामिल होगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें