नई महिंद्रा XUV700 की कीमतें और वेरिएंट की जानकारी लॉन्च से पहले हुई लीक
हाइलाइट्स
महिंद्रा ने पिछले महीने नई XUV700 लॉन्च कर दी है और कंपनी ने फिलहाल SUV के निचले वेरिएंट्स की कीमत उजागर की है. महिंद्रा XUV700 के बेस मॉडल एक्सएम पेट्रोल की कीमत रु 11.99 लाख से शुरू होती है जो एक्सएम डीज़ल के लिए रु 12.49 लाख तक जाती है. महिंद्रा ने नई कार के AX3 पेट्रोल वेरिएंट की कीमत रु 13.99 लाख तय की है जो AX5 पेट्रोल वेरिएंट के लिए रु 14.99 लाख तक जाती है. आधिकारिक रूप से अक्टूबर 2021 में इस कार की बिक्री शुरू की जाएगी और इसके पहले ऑनलाइन लीक हुई जानकारी में इसकी महंगे वेरिएंट्स की कीमतों का खुलासा हो गया है.
ऑनलाइन मिली जानकारी पर फिलहाल पूरी तरह विश्वास तो नहीं किया जा सकता, हालांकि लीक हुए दस्तावेज में नई महिंद्रा XUV700 के वेरिएंट्स की जानकारी का खुलासा भी हो गया है. जानकारी के मुताबिक मिड लेवल AX5 वेरिएंट को विकल्प में ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है जो AX7 में भी उपलब्ध है. इसके बाद AX7 पेट्रोल को भी एडब्ल्यूडी वेरिएंट में पेश किया जाएगा और लॉन्च के समय महिंद्रा ने कहा था कि सिर्फ टॉप मॉडल AX7 को ही यह सिस्टम मिलेगा. AX7 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 19.49 लाख बताई गई है जो रु 20.69 लाख तक जाती है, इस हिसाब से महिंद्रा XUV700 इस सेगमेंट में सबसे आकर्षक कीमत पर SUV मुहैया करा रही है.
SUV के साथ नई काले रंग की ग्रिल दी गई है जो क्रोम की आड़ी पट्टी के साथ आती है और यहां महिंद्रा का नया लोगो देखने को मिलता है. इस ग्रिल को नए एलईडी हैडलैंप्स ने घेरा हुआ है जो बड़े सी-आकार के एलईडी डीआरएल के साथ आए हैं. SUV को फ्लश फिटिंग वाले नए डोर हैंडल्स, इलेक्ट्रिक ओआरवीएम के साथ टर्न इंडिकेटर और दमदार लुक देने वाले फ्लेयर्ड व्हील आर्च्स मिले हैं. नई XUV700 के पिछले हिस्से में स्टाइलिश रैपअराउंड एलईडी टेललैंप्स लगाए गए हैं, इनके अलावा टेलगेट तराशा हुआ है और इसके नीचे दमदार दिखने वाला बंपर लगा हुआ है जो क्लैडिंग और सिल्वर स्किड प्लेट्स के साथ आया है.
ये भी पढ़ें : महिंद्रा इस महीने चुनिंदा कारों पर दे रही है ₹ 2.56 लाख तक के फायदे
महिंद्रा XUV700 के साथ कंपनी ने 2.0-लीटर एमस्टैलियन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर एमहॉक डीज़ल इंजन दिया है जो दो ट्यूनिंग में पेश किया गया है. 2.0-लीटर टीजीडीआई पेट्रोल इंजन 5000 आरपीएम पर 197 बीएचपी ताकत और 1750-3000 आरपीएम के बीच 380 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. महिंद्रा ने इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स के विकल्प दिए हैं. डीज़ल मॉडल को देखें तो SUV का 2.2-लीटर इंजन 3750 आरपीएम पर 153 बीएचपी ताकत और 1500-2800 आरपीएम के बीच 360 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी ने इस इंजन को सामान्य तौर पर 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया है.