लॉगिन

महिंद्रा SUV के उत्पादन में मार्च 2021 के मुकाबले अप्रैल 2021 में 8 % गिरावट

पिछले साल अप्रैल में महिंद्रा का उत्पादन शून्य था, क्योंकि उस समय देशभर में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लॉकडाउन लगाया गया था. पढ़ें पूरी खबर...
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मई 14, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अप्रैल 2021 के SUV उत्पादन में महीना-दर-महीना 8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है. भारतीय वाहन निर्माता ने पिछले महीने देश में 17,704 स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल यानी SUV का उत्पादन किया जो संख्या मार्च 2021 में 19,186 यूनिट थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल अप्रैल में महिंद्रा का उत्पादन शून्य था, क्योंकि उस समय देशभर में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लॉकडाउन लगाया गया था. हालांकि इस साल भी अप्रैल में कई राज्यों में लॉकडाउन और कर्फ्यू की स्थिति बनी रही, यही वजह है कि उत्पादन में महीना-दर-महीना गिरावट दर्ज हुई है.

    rjegcvegबता दें कि पिछले साल अप्रैल में महिंद्रा का उत्पादन शून्य था

    यहां हमने महिंद्रा के इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन शामिल नहीं किया है. अप्रैल 2021 में कंपनी ने 712 इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन किया. मार्च 2021 में बने 1,064 इलेक्ट्रिक वाहन के मुकाबले कंपनी ने महीना-दर-महीना 33 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है. अप्रैल 2020 में महिंद्रा का ईवी उत्पादन भी शून्य था. बिक्री की बात करें तो अप्रैल 2021 में कुल 18,186 यूटिलिटी वाहन बेचे, वहीं पैसेंजर वाहन की बिक्री SUV, कार और वैन्स मिलाकर 18,285 यूनिट रही. मार्च 2021 से तुलना करें तो पैसेंजर वाहन सेगमेंट में महिंद्रा ने बिक्री में 9.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी पिछले महीने दर्ज की है. कंपनी ने अप्रैल 2021 में भारत से 2005 वाहन निर्यात किए हैं जिनमें 447 SUV शामिल हैं.

    ये भी पढ़ें : महिंद्रा मराज़ो ऑटोमैटिक भारत में जल्द होगी लॉन्च, KUV100 पर भी मिली सफाई

    v818k258अप्रैल 2021 में कंपनी ने 712 इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन किया

    अप्रैल 2021 में बिक्री के इन आंकड़ों पर बात करते हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के ऑटोमोटिव डिविजन के सीईओ, वीजय नाकरा ने कहा कि, “मार्च 2021 के मुकाबले हमने पैसेंजर वाहन सेगमेंट में 9.5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है. देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन लगने के बाद हमारे सामने उत्पादन और सप्लाई चेन की कई चुनौतियां दोबारा आ खड़ी हुई हैं. जहां मांग में अब भी तेज़ी बनी हुई है, वहीं लॉकडाउन के चलते डीलरशिप पर ग्राहकों की कमी वित्त वर्ष की पहली तिमाही के परिणामों पर असर डाल सकती है.”

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय महिंद्रा मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें