वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में मारुति सुज़ुकी के परिणाम, शुद्ध लाभ 9.7% घटा
हाइलाइट्स
मारुति सुज़ुकी ने मार्च में खत्म हुई वित्तीय वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही के परिणामों की घोषणा कर दी है. कंपनी ने पिछली तिमाही में कुल रु 1,166 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया है जो पिछले वित्त वर्ष इसी तिमाही की तुलना में 9.7 प्रतिशत गिर गया है. कपनी का कहना है कि साल-दर-साल मुनाफे में कमी की कई सारी वजहें रहीं, इनमें बढ़ता लागत मूल्य, काम ना होने से घटती आय और बाज़ार में निवेश पर हुआ नुकसान शामिल हैं. मारुति के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए प्रति शेयर रु 45 की सिफारिश की है.
वित्त वर्ष 2021 की अंतिम तिमाही में मारुति सुज़ुकी की कुल शुद्ध बिक्री रु 2,295.86 करोड़ रही जो पिछले साल इसी तिमाही के मुकाबले 33.6 प्रतिशत की बढ़त दिखाती है. कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट रु 1,250 करोड़ था जो साल-दर-साल 72.8 प्रतिशत का उछाल दिखाता है. इसकी वजह कंपनी की बिक्री में दमदार बढ़ोतरी और लागत कम करने के प्रयास हैं जिसने कंपनी को मुनाफा पहुंचाया.
ये भी पढ़ें : कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते ऑटो बाज़ार में बुकिंग और पूछताछ में कमी दर्ज
अंतिम तिमाही में मारुति सुज़ुकी की बिक्री कुल 4,92,235 वाहन रही जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही से तुलना करने पर 27.8 प्रतिशत की बढ़त दर्शाती है. कंपनी के निर्यात में भी 44.4 प्रतिशत का इज़ाफा दर्ज किया गया है जहां कंपनी ने इसी समय कुल 35,528 वाहन विदेशी बाज़ारों में भेजे हैं. कंपनी का कहना है कि पिछले साल इसी समय कोविड-19 महामारी के चलते मारुति सुज़ुकी को भारी गिरावट देखने को मिली थी.