लॉगिन

दिसंबर 2024 में मारुति सुजुकी, JSW-MG और टोयोटा ने बिक्री में दर्ज की वृद्धि, ह्यून्दे की बिक्री में आई गिरावट

दिसंबर में, मारुति सुजुकी और टोयोटा इंडिया जैसे निर्माताओं ने बिक्री के आंकड़ों में वृद्धि दर्ज की, ह्यून्दे की बिक्री में 2.4 प्रतिशत की गिरावट आई है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 2, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • मारुति सुजुकी की बिक्री साल-दर-साल 29.50 फीसदी बढ़ी
  • ह्यून्दे की बिक्री में 2.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है
  • JSW MG मोटर इंडिया की बिक्री साल-दर-साल 55 फीसदी बढ़ी

भारत में वाहन निर्माताओं ने दिसंबर 2024 महीने के लिए अपनी व्यक्तिगत बिक्री संख्या की सूचना दी है. मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और टोयोटा इंडिया जैसी कंपनियों ने अपनी बिक्री संख्या में वृद्धि दर्ज की है, जबकि ह्यून्दे इंडिया और निसान जैसी अन्य कंपनियों ने क्रमशः बिक्री आंकड़ों में गिरावट दर्ज की है. यहां देखिए कि ब्रांडों ने कैसा प्रदर्शन किया.

 

यह भी पढ़ें: 2024 में भारत में लॉन्च हुईं ये एसयूवी

 

मारुति सुजुकी

Maruti Suzuki Dzire Launch Tomorrow Price Expectation
मारुति सुजुकी ने दिसंबर 2024 में साल-दर-साल 29.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की

 

ऑटो दिग्गज मारुति सुजुकी ने दिसंबर 2024 के दौरान 1,78,248 वाहनों (हल्के कमर्शियल वाहन (एलसीवी) शामिल) बेचीं, जो दिसंबर 2023 की तुलना में साल-दर-साल 29.5 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज करती है. हालांकि, जब नवंबर 2024 से तुलना की जाती है, बिक्री 1.8 प्रतिशत थोड़ी गिर गई. निर्माता ने दिसंबर 2024 में 1,30,117 कारों की कुल घरेलू यात्री वाहन बिक्री और 37,419 निर्यात दर्ज की. मारुति सुजुकी ने अपने वैश्विक गठबंधन के हिस्से के रूप में टोयोटा को 8306 कारें भी बेचीं.

 

ह्यून्दे इंडिया

Hyundai Verna Static 1
दिसंबर 2024 में ह्यून्दे की बिक्री 2.4 फीसदी (साल-दर-साल) गिर गई

 

दिसंबर महीने में ह्यून्दे की कुल मासिक बिक्री का आंकड़ा 55,078 वाहन रहा, जो 2023 में इसी महीने की तुलना में 2.4 प्रतिशत की कमी दर्शाता है. नवंबर 2024 की तुलना में कंपनी की बिक्री का आंकड़ा भी 10 प्रतिशत से अधिक कम हो गया. कंपनी ने 42,208 घरेलू बिक्री दर्ज की. बिक्री (वर्ष-दर-वर्ष 1.3 प्रतिशत की कमी) और 12,870 निर्यात (6.1 प्रतिशत की कमी) प्रतिशत, वर्ष-दर-वर्ष) महीने के दौरान. ह्यून्दे इंडिया जल्द ही क्रेटा ईवी को पेश करने के लिए तैयार है, जो यकीनन साल की सबसे प्रतीक्षित डेब्यू में से एक है. ईवी की शुरुआत 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में होने की उम्मीद है.

 

टाटा मोटर्स

Nexon 4
दिसंबर 2024 में टाटा मोटर्स की बिक्री महज 1 फीसदी बढ़ी

 

दिसंबर 2024 में टाटा मोटर्स की कुल यात्री वाहन बिक्री 44,289 वाहन रही, जो 2023 में इसी महीने की तुलना में बिक्री में केवल 1 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है. हालांकि, बिक्री का आंकड़ा नवंबर 2024 में ऑटोमेकर की बिक्री से 6 प्रतिशत कम है. टाटा मोटर्स की बिक्री में ध्यान देने योग्य एक सकारात्मक बात यह है कि इसकी ऑल-इलेक्ट्रिक यात्री वाहन रेंज की बिक्री दिसंबर 2023 की तुलना में 11 प्रतिशत बढ़कर 5562 वाहन हो गई है. दिसंबर 2024 में घरेलू बिक्री 44,230 वाहन रही, जो दिसंबर 2023 की तुलना में 2 प्रतिशत अधिक है.

 

महिंद्रा ऑटोमोटिव

Mahindra BE 6e 16
महिंद्रा ने दिसंबर 2024 में 42,958 यूटिलिटी वाहन बेचे

 

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने निर्यात सहित कुल 42,958 एसयूवी की बिक्री दर्ज की. कंपनी की घरेलू उपयोगिता वाहन बिक्री 41,424 वाहन रही, जो दिसंबर 2023 में इसकी बिक्री के आंकड़े से 18 प्रतिशत अधिक है. ब्रांड की कुल बिक्री (कमर्शियल व्यवसाय और तिपहिया बिक्री सहित) 69,768 वाहन रही, जो साल-दर-साल 16 % की वृद्धि है. दूसरी ओर संचयी निर्यात 70 प्रतिशत बढ़ने के साथ 1819 वाहनों से 3092 वाहन हो गया.

 

निसान इंडिया

nissan magnite facelift launched in india price variants features interior carandbike 2
लॉन्च के बाद से निसान को मैग्नाइट फेसलिफ्ट के लिए 10,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं

 

निसान इंडिया ने दिसंबर 2024 में 11,676 वाहनों की कुल बिक्री दर्ज की. इस आंकड़े में 9558 वाहनों की निर्यात थोक बिक्री और 2118 वाहनों की घरेलू बिक्री शामिल है, जहां दिसंबर 2023 की तुलना में निर्यात के आंकड़ों में 72 प्रतिशत की वृद्धि हुई, घरेलू बिक्री में लगभग 1.5 प्रतिशत की मामूली कमी आई. निसान ने यह भी कहा कि उसे अक्टूबर 2024 में लॉन्च के बाद से मैग्नाइट फेसलिफ्ट के लिए 10,000 से अधिक बुकिंग प्राप्त हुई हैं.

 

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर

Toyota Camry 2024 6
टोयोटा ने दिसंबर 2024 में नई कैमरी लॉन्च की थी

 

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने दिसंबर 2024 में बेची गई 29,529 वाहनों (निर्यात सहित) के साथ साल-दर-साल बिक्री में 29 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. निर्माता ने नवंबर 2024 में लगभग 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जब उसने 26,323 वाहन बेचे थे. महीने में निर्यात 4642 वाहन रहा, जबकि घरेलू बिक्री 24,887 वाहन रही. टोयोटा ने दिसंबर 2024 में नई कैमरी लॉन्च की, जिसे रु.48 लाख की कीमत पर खरीदा जा सकता है.

 

JSW-MG मोटर इंडिया

Windsor 2
एमजी ने दिसंबर 2024 में विंडसर की 3,785 यूनिट बेचीं

 

दिसंबर 2024 में JSW-MG  मोटर इंडिया ने दिसंबर 2023 की तुलना में 55 प्रतिशत की भारी बिक्री वृद्धि दर्ज की. कार निर्माता ने महीने के दौरान 7,516 कारें बेचीं. विंडसर ईवी के लॉन्च के बाद एमजी की बिक्री के आंकड़ों में भारी वृद्धि देखी गई है, जिसमें से निर्माता ने अब तक 10,000 कारें बेची हैं. कंपनी ने दिसंबर 2024 में विंडसर की 3,785 कारें बेचीं. विशेष रूप से, एमजी ने यह भी कहा कि दिसंबर 2024 में उसकी 70 प्रतिशत बिक्री उसके ईवी की बिक्री से हुई.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय टाटा मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें