carandbike logo

मारुति सुज़ुकी ने की जनवरी 2021 से कार की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Maruti Suzuki Announces Price Hike; To Be Effective From January 2021
मारुति सुज़ुकी कीमतें कितनी बढ़ाएगी या यह कितने मॉडलों पर लागू होंगी इसका ख़ुलासा होना अभी बाकी है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 10, 2020

हाइलाइट्स

    मारुति सुज़ुकी अगले महीने यानि 01 जनवरी, 2021 से अपने वाहनों की कीमतों में वृद्धि करने जा रही है. कंपनी को अभी तक कीमतों में बढ़ोतरी की मात्रा का खुलासा नहीं किया है और यह भी नही बताया है कि यह बढ़ोतरी चुनिंदा मॉडलों पर होगी या पूरी रेंज पर. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने मूल्य वृद्धि की बड़ी वजह के रूप में इनपुट लागत (कच्चे माल की लागत) में वृद्धि का हवाला दिया है. साल की शुरुआत में कीमतों का बढ़ाना ऑटो उद्योग में एक नियम सा बन गया है और सभी प्रमुख कार निर्माता इस समय के दौरान अपने वाहनों की कीमतों में मामूली वृद्धि करते हैं.

    04ak5oh

    कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में एक नियामक फाइलिंग में जानकारी दी.

    "पिछले एक साल में, विभिन्न इनपुट लागतों में वृद्धि के कारण कंपनी के वाहनों की लागत पर प्रभाव पड़ा है. इसलिए, कंपनी के लिए जनवरी 2021, से मूल्य वृद्धि के माध्यम से ग्राहकों को अतिरिक्त लागत के कुछ प्रभाव को बांटना अनिवार्य हो गया है." मारुति सुज़ुकी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में एक नियामक फाइलिंग में कहा.

    मारुति इस साल कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा करने वाली पहली कार निर्माता नहीं है. हु्यून्दे और फोर्ड जैसी कार कंपनियों ने इस साल पहले ही कीमतों में बढ़ोतरी की है. यहां तक ​​कि बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी प्रीमियम कार कंपनियों ने अक्टूबर और नवंबर में चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में मामूली वृद्धि की थी. मारुति सुज़ुकी ने फाइलिंग में यह भी कहा है कि मूल्य वृद्धि में मॉडल के हिसाब से फर्क होगा, लेकिन मूल्य वृद्धि का प्रतिशत साझा करना अभी बाकी है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल