carandbike logo

2019 मारुति सुज़ुकी बलेनो फेसलिफ्ट पहली बार हुई स्पॉट, जानें कितनी बदली हैचबैक

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Maruti Suzuki Baleno Facelift Spotted For The First Time
इंटरनेट पर दिखाई दिए स्पाय शॉट्स ने 2019 मारुति सुज़ुकी बलेनो फेसलिफ्ट के उत्पादन और जल्द लॉन्च की पुष्टि कर दी है. टैप कर जानें कितनी बदली हैचबैक?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 3, 2019

हाइलाइट्स

    मारुति सुज़ुकी बलेनो को लॉन्च हुए 3 साल से ज़्यादा समय हो गया है और अब कंपनी जल्द ही इसके फेसलिफ्ट मॉडल को बाज़ार में उतारने वाली है. मारुति सुज़ुकी अबतक इस प्रिमियम हैचबैक पर खुफिया तरीके से काम कर रही थी और हालिया दिखे स्पाय शॉट्स ने 2019 मारुति सुज़ुकी बलेनो फेसलिफ्ट के उत्पादन की पुष्टि कर दी है. 2019 बलेनो के इस फेसलिफ्ट मॉडल को बिना किसी केमुफ्लैज स्टीकर के साथ देखा गया है, ऐसे में कार के अगले हिस्से की पूरी जानकारी सामने आ गई है. कार का अगला हिस्सा भी बदलावों के दायरे में आता है और इसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं.

    al6977ug

    मारुति सुज़ुकी बलेनो हैचबैक को लॉन्च हुए 3 साल से ज़्यादा समय हो गया है

    2019 मारुति सुज़ुकी बलेनो फेसलिफ्ट के अगले हिस्से में नया बंपर दिया गया है जो बड़े सेंट्रल एयर-डैम और एयर डक्ट्स के साथ आता है और ये कार के दोनों ओर सी-शेप प्रोफाइल में दिखाई दिए हैं. कार की अगली ग्रिल में भी कुछ बदलाव किया गया है और इससे इसका अगला हिस्सा काफी चौड़ा दिखता है और बलेनो का चेहरा मुस्कुराता हुआ सा प्रतीत हो रहा है. ग्रिल के नीचे के हिस्से को क्रोम फिनिया दिया गया है जो बिल्कुल पैना नहीं है और ग्रिल के हिसाब से उसे कवर करता है. फिलहाल उपलब्ध स्पाय इमेज में कार का सिर्फ अगला हिस्सा दिखा है, ऐसे में कार के पिछले हिस्से के बारे में कोई भी बात करता निरर्थक है.

    ये भी पढ़ें : टाटा 45X प्रिमियम हैचबैक का केबिन पहली बार आया सामने, 2019 के अंत तक लॉन्च संभव

    मारुति सुज़ुकी संभावित रूप से 2019 बलेनो फेसलिफ्ट में कोई तकनीकी बदलाव नहीं करेगी और कार को फिलहाल दिए जा रहे इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल बाज़ार में बेची जा रही बलेनो में 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर डीजल इंजन दिया जा रहा है और जहां कंपनी ने दोनों ही वरिएंट्स के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया है, वहीं पेट्रोल वेरिएंट में सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी उपलब्ध कराया गया है. बलेनो को बड़े पैमाने पर मारुति सुज़ुकी डीलरशिप से बेचने की जगह छोटे लेवल पर नैक्सा डीलरशिप के ज़रिए बेचा जा रहा है, बावजूद इसके बलेनो सितंबर 2015 से बेहतरीन बिक्री का आंकड़ा छू रही है.

     

    इमेज सोर्स : बलेनो ओनर्स क्लब, गाड़ीवाड़ी.कॉम

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल