carandbike logo

नवंबर 2023 में मारुति सुजुकी सियाज की बिक्री अब तक के सबसे कम स्तर पर पहुंची

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Maruti Suzuki Ciaz Sales Sink In November 2023: Is The Sedan Finally Running Out Of Steam?
अपनी बिक्री के 10वें साल में, मारुति की इस कॉम्पैक्ट सेडान को इस साल नवंबर के महीने में सबसे कम खरीदार मिले.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 3, 2023

हाइलाइट्स

    अपनी एंट्री-लेवल कारों और हैचबैक के खरीदारों में दिखी लगातार गिरावट के बाद, मारुति सुजुकी ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान, सियाज़ की मांग भी धीरे-धीरे कम होती देखी है. नवंबर में, मारुति सियाज़ ने इस साल की अब तक की सबसे कम मासिक बिक्री दर्ज की, केवल 278 कारें ही मारुति सुजुकी डीलरशिप को भेजी गईं. यह पिछले साल के इसी महीने में में बिकी 1,554 कारों की तुलना में 82 प्रतिशत से अधिक की गिरावट है. 

    ciazs 650x400 41502979215

    कार की कीमत रु 9.30 लाख से 12.29 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है. 
     

    सियाज़ को पहली बार अक्टूबर 2014 में लॉन्च किया गया था. पिछले साल तक भी कार की चार अंकों की मासिक बिक्री जारी रही. हालाँकि, भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी की राय यह है कि कुल मिलाकर सेडान की मांग कम हो रही है.
    यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी ने लॉन्च किया जिम्नी का थंडर एडिशन, कीमत ₹ 10.74 लाख से शुरू
    सियाज़ को अपने पूरे जीवनकाल में केवल एक ही फेसलिफ्ट मिला है, और शुरुआत में पेट्रोल और डीजल दोनो इंजन के साथ उपलब्ध थी. फिल्हाल कार में केवल पेट्रोल मॉडल ही आता है जबकि सेगमेंट की अन्य कारों, जैसे होंडा सिटी, ह्यून्दे वर्ना, फोक्सवैगन वर्टुस और स्कोडा स्लाविया सभी में चुनने के लिए कम से कम दो इंजन विकल्प हैं.
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल