मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई डिज़ायर, 5.45 लाख रुपए से शुरू होगी कीमत
मारुति सुजुकी डिज़ायर ने डिज़ायर को आधिकारिक रूप भारत में लॉन्च कर दिया है. इस कार के पेट्रोल वर्जन की कीमत 5.45 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) और डीजल वर्जन की कीमत 6.45 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. पूरी तरह से नए HEARTECT प्लेटफॉर्म के आधार पर तैयार की गई नई डिज़ायर काफी पसंद भी की जा रही है. 2017 मारुति सुजुकी डिज़ायर एक पूरी तरह से नया मॉडल है.
हाइलाइट्स
- HEARTECT प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है डिजायर
- कार के स्टेयरिंग में दिया गया है लैदर
- नई डिजायर में प्रोजेक्टर हैडलैम्पस विद LED DRLs भी है मौजूद
मारुति सुजुकी डिज़ायर को आधिकारिक रूप भारत में लॉन्च कर दिया है. इस कार के पेट्रोल वर्जन की कीमत 5.45 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) और डीजल वर्जन की कीमत 6.45 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. पूरी तरह से नए HEARTECT प्लेटफॉर्म के आधार पर तैयार की गई नई डिज़ायर काफी पसंद भी की जा रही है. 2017 मारुति सुजुकी डिज़ायर एक पूरी तरह से नया मॉडल है.
नई डिजायर में प्रोजेक्टर हैडलैम्पस विद LED DRLs, LED टेल लाइट की सुविधा दी गई है. इस नई डिजायर को तीन नए रंगों ऑक्सवॉर्ड ब्लू, रेड और ब्राऊन में पेश किया गया है.
2017 मारुती सुजुकी डिजायर
नई डिजायर की लम्बाई 3995 mm, चोड़ाई 1735 mm और ऊंचाई 1515 mm है. इसका व्हीलबेस 2450 mm है. सेडान 20 मिमी से अधिक व्यापक है, जबकि व्हीलबेस ने 20 मिमी की वृद्धि की है. यह जमीन से 163 mm ऊंची है. हालांकि इसकी ऊंचाई में 40 mm की कटौती की गई है. इस नई डिजायर को भी हियरटेक प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, यही कारण है कि इसके पेट्रोल वर्जन का पहले से 85 किलोग्राम और डीज़ल वर्जन का 105 किलोग्राम वज़न कम है.
न्यू मारुती सुजुकी डिजायर रियर
मारुति सुजुकी ने नई डिज़ायर में एक शानदार दिखने वाला केबिन बनाया गया है. कार के स्टेयरिंग में लैदर लगा हुआ है और नई डिजायर में फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील आएगा. आपको बता दें कि टॉप वेरिएंट जेड प्लस में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम भी इस कार में आपको मिल जाएगा.
नई डिजायर में प्रोजेक्टर हैडलैम्पस विद LED DRLs, LED टेल लाइट की सुविधा दी गई है. इस नई डिजायर को तीन नए रंगों ऑक्सवॉर्ड ब्लू, रेड और ब्राऊन में पेश किया गया है.
भारत में नई मारुति सुजुकी डिज़ायर की कीमतें
वेरिएंट | पेट्रोल | डीज़ल |
L | ₹ 5,45,000 | ₹ 6,45,000 |
V | ₹ 6,29,000 | ₹ 7,29,000 |
Z | ₹ 7,05,000 | ₹ 8,05,000 |
Z+ | ₹ 7,94,000 | ₹ 8,94,000 |
V AMT | ₹ 6,76,000 | ₹ 7,76,000 |
Z AMT | ₹ 7,52,000 | ₹ 8,52,000 |
Z+ AMT | ₹ 8,41,000 | ₹ 9,41,000 |
2017 मारुती सुजुकी डिजायर
नई डिजायर की लम्बाई 3995 mm, चोड़ाई 1735 mm और ऊंचाई 1515 mm है. इसका व्हीलबेस 2450 mm है. सेडान 20 मिमी से अधिक व्यापक है, जबकि व्हीलबेस ने 20 मिमी की वृद्धि की है. यह जमीन से 163 mm ऊंची है. हालांकि इसकी ऊंचाई में 40 mm की कटौती की गई है. इस नई डिजायर को भी हियरटेक प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, यही कारण है कि इसके पेट्रोल वर्जन का पहले से 85 किलोग्राम और डीज़ल वर्जन का 105 किलोग्राम वज़न कम है.
नई मारुति सुजुकी डिज़ायर के डाइमेंशन्स
मारुति सुजुकी डिज़ायर | परिमाण |
लंबाई | 3995 mm |
चौड़ाई | 1735 mm |
ऊंचाई | 1515 mm |
धरातल | 163 mm |
बूट क्षमता | 369 लीटर |
न्यू मारुती सुजुकी डिजायर रियर
मारुति सुजुकी ने नई डिज़ायर में एक शानदार दिखने वाला केबिन बनाया गया है. कार के स्टेयरिंग में लैदर लगा हुआ है और नई डिजायर में फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील आएगा. आपको बता दें कि टॉप वेरिएंट जेड प्लस में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम भी इस कार में आपको मिल जाएगा.
# New Maruti Suzuki Dzire# 2017 Maruti Suzuki DZire# Maruti Suzuki India# Maruti Suzuki Dzire India# Maruti Suzuki Dzire Price# New Dzire# Cars
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.