मारुति सुजुकी ने 2023 में 20 लाख से अधिक वाहनों की बिक्री दर्ज की
हाइलाइट्स
मारुति सुजुकी ने जानकारी दी है कि उसने 2023 में 20 लाख से अधिक वाहनों की अपनी अब तक की सबसे अधिक सालाना बिक्री दर्ज की है. इस आंकड़े में निर्यात, कमर्शल वाहन और टोयोटा को दिए जाने वाली कारें भी शामिल हैं. कंपनी ने 2,69,046 कारों का अब तक किसी भी साल का सबसे अधिक निर्यात भी दर्ज किया है.
कंपनी के युटिलिटी वाहनों की बिक्री में दिसंबर में बड़ा उछाल आया है
दिसंबर 2023 को देखें तो कंपनी ने 1,37,551 वाहनों की बिक्री दर्ज की, जो पिछले साल से 1.27 प्रतिशत कम है. जहां मिनी कारों की बिक्री 9765 यूनिट से घटकर 2557 यूनिट रह गई वहीं 45,741 कॉम्पैक्ट कारें बिकीं जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 57,502 था. युटिलिटी वाहनों की बात करें तो जहां दिसंबर 2022 में 33,008 वाहन बिके थे वहीं इस बार 45,957 कारों की बिक्री हुई.
यह भी पढ़ें: नई सुजुकी स्विफ्ट को मिला नया कूल येलो रेव कॉन्सेप्ट, जल्द होगा पेश
मारुति सुजुकी ने पहले घोषणा की थी कि वह जनवरी 2024 से अपने वाहनों में कीमतों में बढ़ोतरी करेगी. इसे 2 जनवरी ले लागू किया जा सकता है.